Vistaar NEWS

सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी, वॉट्सऐप पर पाकिस्तान से आया थ्रेट मैसेज

Supreme Court

वॉट्सऐप के वॉइस नोट में सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और प्रयागराज रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है.

Uttar Pradesh: सोमवार देर रात वॉट्सऐप पर आए एक वॉइस नोट ने यूपी से लेकर दिल्ली तक प्रशासन के हाथ पेअर फुला दिए हैं. इस वॉइस नोट में सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और प्रयागराज रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष और जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में वाद दायर करने वाले आशुतोष पांडे के वॉट्सऐप पर दी गई है.

बता दें, आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में सुनवाई भी है. सुनवाई से पहले आए इस धमकी से प्रशासन अलर्ट हो गई है. आशुतोष का दावा है- वॉइस मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है. मथुरा के आशुतोष पांडेय को वॉट्सऐप पर सोमवार रात 1:37 से 1:40 बजे के बीच पाकिस्तान के नंबर से धमकी भरे 6 वॉइस मैसेज आए.

SC को बम से उड़ाने की धमकी

सोमवार रात तकरीबन 2.36 बजे आशुतोष पांडेय को वॉट्सऐप कॉल कर धमकी दी गई. आशुतोष श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मामले में पक्षकार हैं. वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं. आशुतोष को जिस नंबर से धमकी दी गई है वह पाकिस्तानी नंबर +923161832314 है. आशुतोष को वॉट्सऐप पर 6 धमकी भरे वॉइस मैसेज आए. मैसेज में धमकी देने वाले ने कहा, ‘सभी मंदिरों को उड़ाएंगे…हाईकोर्ट और तेरे सुप्रीम कोर्ट को भी उड़ा देंगे, रेलवे स्टेशन पर बम धमाके करेंगे.’

जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में आशुतोष ने एफआईआर दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. पुलिस धमकी देने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस इस मामले में साइबर सेल की भी मदद से धमकी देने वाले की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: राजनीतिक भूचाल, सामाजिक ध्रुवीकरण और अपनों की बगावत, क्या सबसे जटिल होने वाला है महाराष्ट्र चुनाव?

मथुरा ईदगाह केस में सुनवाई आज

बता दें, इस धमकी के बीच मंगलवार यानी आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह केस में सुनवाई भी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह के 18 मामलों की सुनवाई दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. श्रीकृष्ण जन्मभूमि पक्ष को कोर्ट से बड़े फैसले की उम्मीद है. कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया- जस्टिस मयंक जैन के रिटायर होने के बाद मंगलवार को जस्टिस आरएम मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई होगी.

Exit mobile version