कौन है सारांश, जिसके कहने पर अर्चना तिवारी निकली थी नेपाल? गायब होने से पहले खरीदा था दूसरा फोन

Missing Archana Tiwari Case Update: लापता अर्चना तिवारी आखिरकार नेपाल बॉर्डर से मिल गई है. अब इस केस में बड़ा खुलासा हुआ है. अर्चना ने गायब होने से पहले दूसरा मोबाइल खरीदा था. साथ ही लव एंगल भी सामने आया है.
missing_archana_tiwari

अर्चना तिवारी केस में बिग अपडेट

Missing Archana Tiwari Case Update: अचनाक भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गायब हुई अर्चना तिवारी आखिरकार 13 दिनों बाद मिल गई है. उसे नेपाल के धनगड़ी से पुलिस ने बरामद किया है. अब इस केस में बड़ा खुलासा हुआ है. अर्चना ने गायब होने से पहले एक नया मोबाइल फोन खरीदा था. वहीं, सूत्रों के मुताबिक वह सारांश नाम के युवक के संपर्क में थी और उसी के कहने में वह नेपाल गई थी.

गायब होने से पहले खरीदा था दूसरा फोन

अर्चना तिवारी ने गायब होने से पहले दूसरा नया फोन खरीदा था. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक अर्चना प्रेम प्रसंग के चलते गायब हुई थी. वह वापस इंदौर आई थी और इंदौर से ही नेपाल के लिए रवाना हुई थी. अर्चना तिवारी इटारसी के आउटर पर उतरकर वापस इंदौर गई थी. वहीं, से वह नेपाल के लिए रवाना हुई. नेपाल रवाना होने से पहले उसने अपने नए फोन से एक युवक को संपर्क किया था.

कौन है सारांश, जिसके कहने पर नेपाल रवाना हुई थी अर्चना?

सूत्रों के मुताबिक अर्चना प्रेम प्रसंग के चलते गायब हुई थी. वह 7 अगस्त से लापता थी. वह इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस से रवाना हुई थी, लेकिन अचानक भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उसका मोबाइल ऑफ हो गया था. तब से अर्चना की तलाश के लिए अलग-अलग जिलों में पुलिस जुटी हुई थी. अब जब उसे नेपाल से वापस भोपाल लाया जा रहा है उस बीच प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें- 13 दिनों से लापता अर्चना तिवारी नेपाल बॉर्डर के पास मिली, भोपाल लेकर आएगी जीआरपी पुलिस, खुलेंगे कई राज

अर्चना तिवारी केस में सूत्रों की ओर से सामने आई जानकारी के मुताबिक वह शाजापुर जिले के शुजालपुर के रहने वाले सारांश के नाम के युवक से संपर्क मे थी. नए मोबाइल नंबर से अर्चना ने सारांश को ही सारांश को ही संपर्क किया था. पुलिस ने सीडीआर से सारांश का इनपुट निकाला था.

पुलिस को सारांश से मिला ब्रेकथ्रू

मिसिंग अर्चना की तलाश के लिए पुलिस को शुजालपुर जाकर सारांश के पास ही सबसे बड़ा ब्रेकथ्रू मिला था. जानकारी के मुताबिक सारांश ने ही अर्चना को नेपाल जाने की सलाह दी थी. वह सारांश के कहने पर ही कई दिनों से नेपाल में रह रही थी.

ज़रूर पढ़ें