अगले हफ्ते से जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे PM मोदी, घाटी में भी कर सकते हैं रैली

Jammu-Kashmir Election 2024: पीएम के चुनावी अभियान का फोकस अनुच्छेद-370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विकास पर रहेगा. साथ ही जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा सीटों में SC/ST के लिए कोटा भी पीएम के भाषणों के केंद्र में रहेगा.
PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर का सियासी पारा हाई है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर चुकी हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. जम्मू कश्मीर में पीएम मोदी के प्रचार की शुरुआत डोडा से हो सकती है. पीएम जम्मू क्षेत्र में दो और कश्मीर घाटी में एक रैली कर सकते हैं. अगले हफ्ते पीएम की तीन रैलियां हो सकती हैं.

पीएम के चुनावी अभियान का फोकस अनुच्छेद-370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विकास पर रहेगा. साथ ही जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा सीटों में SC/ST के लिए कोटा भी पीएम के भाषणों के केंद्र में रहेगा. पीएम की होने वाली रैलियों को लेकर बीजेपी में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसकी तैयारियां तेज हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में RSS और BJP पर बरसे राहुल गांधी, बेरोजगारी और पूर्ण राज्य का उठाया मुद्दा

“पीएम मोदी की रैलियों से होगा फायदा”

बीजेपी का मानना है कि पीएम की रैलियों का भारी फायदा होगा. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि बीजेपी सरकार बनाएगी. इसके लिए पार्टी कड़ी मेहनत कर रही है. जितेंद्र सिंह ने अनुच्छेद-370 को लेकर विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए अनुच्छेद-370 की बहाली की मांग करने वाले एक समय श्रीनगर में आम जनता के बीच आने से बचते थे. अब वो लाल चौक पर मौज-मस्ती करते हैं.

डबल इंजन की सरकार से जम्मू-कश्मीर का होगा विकास

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि जम्मू कश्मीर विकास गाथा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. इसके लिए वो कठिन परिश्रम कर रहे हैं. जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र और जम्मू-कश्मीर दोनों जगहों पर बीजेपी के सत्ता में रहने पर डबल इंजन की सरकार से जम्मू-कश्मीर का और विकास होगा. खासकर तब जब हम 2047 में अपनी स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष की ओर बढ़ रहे हैं. अनुच्छेद 370 के खात्मे के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

पहले फेज में किन-किन सीटों पर होगी वोटिंग?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले फेज में 24 सीट पर 18 सितंबर को वोटिंग होनी है. पहले फेज में जम्मू-कश्मीर के पंपोर, त्राल, पुलवामा, अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, कोकरनाग (ST), राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहरा, शांसग-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैड डेर, नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, पश्चिम, रामबन और बनिहाल में वोट डाले जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें