Bharat Ratna: भारत रत्न का ऐलान होने पर बेहद भावुक हुए LK आडवाणी, बेटी प्रतिभा बोलीं- ‘ मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो…’

Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी की बेटी ने कहा है कि उनके जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना बहुत बड़ी बात है.
LK Advani and Dauther

एलके आडवाणी और बेटी प्रतिभा आडवाणी (सोशल मीडिया)

Bharat Ratna: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के फैसला किया गया है. सरकार के इस फैसले पर उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी और बेटे जयंत आडवाणी की प्रतिक्रिया आई है. दोनों ने पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के फैसले पर खुशी जताई है.

भारत रत्न देने की घोषणा पर उनके बेटे जयंत आडवाणी ने कहा, “कुछ समय पहले मैंने इस खबर के बारे में सुना कि मेरे पिता को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मेरा परिवार इससे बेहद प्रसन्न है. मैं मेरे पिता को इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरे पिता का योगदान सराहनीय है.”

वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने भारत रत्न दिए जाने के फैसले के बाद घर से बाहर आकर समर्थकों और मीडिया का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान उनके साथ बेटी प्रतिभा आडवाणी भी नजर आईं.

आज मुझे मेरी मां की सबसे ज्यादा याद आ रही
उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी ने कहा, “मुझे और पूरे परिवार को बहुत खुशी है. निश्चित ही आज मुझे जिसकी सबसे ज्यादा याद आ रही है वो मेरी मां हैं, जिनका दादा (लालकृष्ण आडवाणी) के जीवन में बहुत बड़ा योगदान रहा है. मैंने जब दादा को बताया तो वे बहुत खुश थे. उन्होंने यही बात बोली कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया और देश के शुक्रगुजार हैं.”

ये भी पढ़ें: Bharat Ratna: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के फैसले पर सीएम नीतीश कुमार बोले- ‘देश के विकास में उनका बड़ा योगदान’

प्रतिभा आडवाणी ने कहा, “जीवन भर वे (लालकृष्ण आडवाणी) कम शब्दों वाले इंसान रहे लेकिन स्वाभाविक तौर पर उनकी आंखों में आंसू थे. इस बात की संतुष्टी और खुशी दोनों है कि उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया. उनके जीवन के इस पड़ाव पर उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना बहुत बड़ी बात है.”

बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर किया है. सरकार के इस फैसले का विभिन्न राजनीतिक दलों ने स्वागत किया है.

ज़रूर पढ़ें