MP News: राष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर को मिला सम्मान, भारत सरकार ने दिया 1 करोड़ रुपये का इनाम

Madhya Pradesh News: नगर निगम जबलपुर को प्राप्त इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव ने संस्कारधानी के सभी सम्माननीय नागरिकों के प्रति अभियान के दौरान साकारात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए हृदय से आभार जताया.
Madhya Pradesh News

प्रीति यादव को सम्मानित करते राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा

Madhya Pradesh News: स्वच्छ वायु दिवस पर देश के पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के समारोह में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम 2024 के अंतर्गत नगर निगम जबलपुर को सम्मानित किया गया. इस अवार्ड को लेने के लिए जबलपुर नगर निगम की कमिश्नर प्रीति यादव जयपुर पहुंची. जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा जबलपुर को सम्मानित किया गया. नगर निगम जबलपुर को भारत सरकार के नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम के अंतर्गत 1 करोड़ रूपये की इनाम राशि भी मिली है.

इस मौके पर राजस्थान सरकार के मंत्री संजय शर्मा, भूपेन्द्र यादव, झाबड़ सिंह खर्रा, राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत द्वारा भी नगर निगम जबलपुर के साथ-साथ निगमायुक्त प्रीति यादव, स्वच्छ वायु के क्षेत्र में जबलपुर को देश में दूसरे और प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंचाने तथा सर्वाधिक 100 अंक प्राप्त करने के लिए योजना के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त संभव अयाची और उनकी टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाए और बधाइयां दी.

ये भी पढ़ें- MP News: राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारी होंगे पदोन्नत, डीओपीटी के बाद यूपीएससी भी करेगा IAS के लिए रिव्यू

निगम आयुक्त ने शहर के लोगों का अभार जताया

नगर निगम जबलपुर को प्राप्त इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए निगमायुक्त प्रीति यादव ने संस्कारधानी के सभी सम्माननीय नागरिकों के प्रति अभियान के दौरान साकारात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए हृदय से आभार जताते हुए अनुरोध किया है कि आगे भी नगर निगम जबलपुर के द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में करने वाले कार्यो में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें. ताकि जबलपुर संस्कारधानी का नाम हमेशा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हो सके.

राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहा है जबलपुर

गौरतलब है कि नगर निगम जबलपुर द्वारा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू और निगम आयुक्त प्रीति यादव के कुशल मार्गदर्शन में लगातार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य किये जा रहे हैं. जिसके परिणाम स्वरूप नगर निगम जबलपुर लगातार राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहरा रहा है.

ज़रूर पढ़ें