इंदौर में त्योहारों की तैयारी, सुरक्षा के लिए पुलिस ने किया बड़े पैमाने पर फ्लैग मार्च, शांति और भाईचारे का संदेश
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आगामी त्योहारों जैसे गणेशोत्सव, डोल ग्यारस, मिलाद-उन-नबी और अनंत चतुर्दशी को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इन त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शहरवासियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए नगरीय जोन-04 की पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया.
इस विशेष फ्लैग मार्च का आयोजन पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह के निर्देश पर किया गया. पुलिस उपायुक्त (DCP) ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन में यह मार्च आयोजित किया गया. इस दौरान अतिरिक्त DCP आनंद यादव के नेतृत्व में सहायक DCP शिवेंदु जोशी (अन्नपूर्णा) और हेमंत चौहान (सराफा) ने पुलिस बल, रिज़र्व बल और RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों के साथ मिलकर चंदन नगर, पंढरीनाथ और छत्रीपुरा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च किया.
यह भी पढ़ें- MP News: ‘राम आयेंगे’ की धुन से गूंजा मैनिट परिसर, गवर्नर मंगुभाई पटेल ने किया तूर्यनाद का शुभारंभ
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने इन क्षेत्रों के निवासियों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों को यह विश्वास दिलाना था कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त, पुलिस ने झांकी मार्ग पर राजवाड़ा तक पैदल मार्च भी किया, जिससे यह संदेश भेजा जा सके कि सुरक्षा व्यवस्था सख्त और प्रभावशाली है.
पुलिस का यह कदम न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायक है बल्कि समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने का भी प्रयास है. अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि सभी नागरिक बिना किसी चिंता के त्योहारों का आनंद ले सकें और शहर में शांति का वातावरण बना रहे. इस पहल से शहरवासियों को सुरक्षा का पूरा भरोसा मिला है और त्योहारों को शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण तरीके से मनाने की उम्मीद बढ़ गई है.