Jammu-Kashmir Election: पहले चरण के मतदान में 3 बजे तक 50.65 फीसदी वोटिंग, 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर
Jammu Kashmir Election 2024: जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के खात्मे लंबे अंतराल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में राज्य की 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इसमें कश्मीर की 16 और जम्मू की आठ सीटें शामिल हैं. वहीं, पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षाबलों और एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही चुनाव आयोग ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए भी विशेष व्यवस्था की है. दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए दिल्ली में 4, जम्मू में 19 और उधमपुर में 1 विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है.
रामबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राकेश ठाकुर ने किया मतदान
watch रामबन, जम्मू-कश्मीर: रामबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राकेश ठाकुर ने कहा, “मैंने मतदान किया है…धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सिर्फ विकास के काम हो रहे हैं और चुनाव में उन्हीं विकास के कार्यों को लेकर हम लोगों के बीच में गए…जम्मू-कश्मीर में भाजपा की… pic.twitter.com/PxIsywDxn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें- उमर अब्दुल्ला
watch श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें…हर इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट पड़ रहे हैं और हम कामयाबी की उम्मीद लगाए बैठे हैं…इस चुनाव में बहुत मुद्दे हैं…लोग घरों से… pic.twitter.com/sIIfsIq9c4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
सुबह 11 बजे तक 26.72 प्रतिशत हुआ मतदान
जम्मू-कश्मीर की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 26.72% हुआ मतदान jammuandkashmirelections jammuandkashmir assemblyelection vistaarnews pic.twitter.com/Eyr8KfI8KU
— Vistaar News (@VistaarNews) September 18, 2024
पुलवामा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार तलत मजीद अली ने वोट डाला
watch गोरीपोरा, पुलवामा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पुलवामा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार तलत मजीद अली ने वोट डाला।
उन्होंने कहा, “लोगों से यही अपील है कि बढ़-चढ़कर वोट करें। हमसे जो छीना गया है उन्हें वापस पाने के लिए यही रास्ता है।” pic.twitter.com/tAeEOcDZoL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर में सुबह 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ
jammukashmirassemblyelections2024 चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 11.11% मतदान हुआ। pic.twitter.com/ynhHJclKgJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
पुलवामा के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे लोग
जम्मू-कश्मीर | अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद प्रदेश में पहला विधानसभा चुनाव, पुलवामा में मतदान करने पंहुचे लोग.jammuandkashmirelections jammuandkashmir assemblyelection pulwama vistaarnews pic.twitter.com/t61hKkokwM
— Vistaar News (@VistaarNews) September 18, 2024
बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सलीम भट ने किया मतदान
जम्मू-कश्मीर | “बहुत खुशी हो रही है, इस बार विकास को वोट करना है.”- मतदान करने के बाद बोले बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सलीम भटjammuandkashmirelections bjp salimbhatt jammuandkashmir assemblyelection vistaarnews pic.twitter.com/CdB9u2rQjL
— Vistaar News (@VistaarNews) September 18, 2024
किश्तवाड़ के एक मतदान केंद्र पर तैयारियां जारी है
watch जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ के एक मतदान केंद्र पर तैयारियां जारी है।
जम्मू-कश्मीर के 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान हो रहा है। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है। pic.twitter.com/ZRdGw4AoDf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर: जगती में मतदान केंद्र पर तैयारियां जारी है
watch जम्मू-कश्मीर: जगती में मतदान केंद्र पर तैयारियां जारी है।
आज जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान होगा। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है। pic.twitter.com/riYRKa6Mvm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल जारी है
watch जम्मू-कश्मीर: बनिहाल विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल जारी है।
आज जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान होगा। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है। pic.twitter.com/il8o2fI51d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2024
पहले चरण के मतदान से पहले वाहन जांच करते सुरक्षाकर्मी
watch जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले सुरक्षा बल अखनूर में आने-जाने वाले सभी प्रवेश बिंदुओं पर वाहनों की जांच कर रहे हैं।
18 सितंबर को होने वाले पहले चरण में केंद्र शासित प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। pic.twitter.com/mJ85SdSJhx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024