IND vs BAN: इस खास क्लब में शामिल हुए Jasprit Bumrah, ऐसा करने वाले 10वें भारतीय बने

Jasprit Bumrah अब भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में कपिल देव 687 विकेटों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं.
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

IND vs BAN: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए. बुमराह ऐसा करने वाले भारत के 10वें गेंदबाज हैं. इसके साथ ही बुमराह भारत के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 400 या इससे अधिक इंटरनेशनल विकेट लिए हैं.

बुमराह ने अपने अब तक के करियर में 196 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 227 पारियों में 400 विकेट झटके हैं. बुमराह का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट का है. चेन्नई टेस्ट में बुमराह ने 11 ओवरों में 50 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें शदमन इस्लाम, मुशफिकुर रहीम, हसन महमूद और टस्किन अहमद के विकेट शामिल थे.

हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है. बुमराह ने भारत के लिए सबसे कम पारियों में 400 इंटरनेशनल विकेट लेने का कारनामा किया. उन्होंने 227 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि हरभजन सिंह ने यह रिकॉर्ड 237 पारियों में बनाया था. इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं, जिन्होंने 216 पारियों में 400 विकेट पूरे किए थे, जबकि कपिल देव ने 220 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था.

तेज गेंदबाजों में छठे नंबर पर बुमराह

जसप्रीत बुमराह अब भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में कपिल देव 687 विकेटों के साथ शीर्ष पर काबिज हैं, जबकि जहीर खान 610 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं. जवागल श्रीनाथ ने 551 विकेट लिए हैं और तीसरे स्थान पर हैं. आने वाले समय में बुमराह और भी कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.

भारत के लिए सबसे विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

1. कपिल देव – 687 विकेट (448 पारी)
2. जहीर खान – 597 विकेट (373 पारी)
3. जवागल श्रीनाथ – 551 विकेट (348 पारी)
4. मोहम्मद शमी – 448 विकेट (188 पारी)
5. इशांत शर्मा – 434 विकेट (280 पारी)
6. जसप्रीत बुमराह – 400 विकेट (227 पारी)

 यह भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ Ashwin का शानदार शतक, जडेजा के साथ निभाई बड़ी साझेदारी

ज़रूर पढ़ें