‘मेरे रग-रग में कांग्रेस का खून’, BJP ज्वॉइन करने के सवाल पर कुमारी सैलजा का जवाब, बोलीं- भाजपा के पास मुद्दा नहीं

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हुई तो सीएम कौन होगा? कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा या रणदीप सुरजेवाला? कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएम का फैसला आला कमान करेगा.
Kumari Selja

कुमारी सैलजा

Haryana Assembly Election 2024: सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दिया है. एक निजी चैनल से बात करते हुए कुमारी सैलजा ने इन अकटकलों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मेरी रगों में कांग्रेस का खून है. मैं कहीं नहीं जा रही.

कुमारी सैलजा से जब ये पूछा गया कि क्या आप भाजपा ज्वाइन कर रही हैं? आज कल ये सवाल राजनैतिक गलियारों में तेजी से फैला हुआ है. जवाब में सैलजा ने कहा कि मैं कांग्रेस में ही हूं. भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग डरे हुए हैं वो इस तरह की झूठी खबरें फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में पहली बार मतदान करेंगे हजारों दलित परिवार, दशकों बाद मिला वोटिंग का अधिकार

बातचीत के दौरान कांग्रेंस सांसद ने आगे कहा कि ‘ये खबर कहां से निकली निकली है, ना तो कभी सैलजा ऐसा सोच सकती है, सैलजा की रगों में कांग्रेस का खून है.मैंने पहले भी कहा कि जैसे मेरे पिताजी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, वैसे ही सैलजा भी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर जाएगी. मेरा मेरी पार्टी, मेरे नेता के प्रति कमिटमेंट है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘सैलजा कभी ना हताश होती है, ना निराश होती है. मैंने बहुत से मुकाम देखे हैं.भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है. असलियत कांग्रेस नेतृत्व को पता है, कांग्रेस वर्कर्स को पता है और मुझे पता है. भाजपा अपना घर देखे, भाजपा का डिक्लाइन शुरू हो गया है, नेशनल लेवल पर..’

हरियाणा में बन रही है कांग्रेस की सरकार

जब उनसे पूछा गया कि क्या वजह है कि अभी तक आपने चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे के बाद सभी उम्मीदवार बिजी थे. अब प्रोग्राम बन रहे हैं जल्दी ही आपको चुनाव प्रचार में मिलूंगी. हरियाणा में कांग्रेस कितनी सीटों पर जीत दर्ज कर रही है? क्या लोकसभा की तरह नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे? इस सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि हां बिल्कुल, हम हरियाणा में बड़े मार्जिन से जीत दर्ज कर रहे हैं. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं,

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब हुई तो सीएम कौन होगा? कुमारी शैलजा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा या रणदीप सुरजेवाला? कुमारी सैलजा ने कहा कि सीएम का फैसला आला कमान करेगा. बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के बाद कुमारी शैलजा हरियाणा में चुनाव प्रचार करती नजर आ सकती हैं.

ज़रूर पढ़ें