IND vs ENG 2nd Test: आलोचकों को Shubman Gill का करारा जवाब, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जड़ा शानदार शतक
IND vs ENG 2nd Test: विशाखापत्तनम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक जड़ा है. पहली पारी में 34 रन बनाने वाले शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की है. इस शतक के साथ शुभमन गिल ने अपने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो पिछली कुछ पारियो में फेल रहने के बाद उन पर सवाल उठा रहे थे.
शुभमन गिल ने अपनी 104 रनों की पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के जड़े. शुभमन गिल ने 147 गेंदों में शतक पूरा किया और अपनी पारी के दौरान दर्शनीय शॉट्स लगाए. गिल को अय्यर के बाद अक्षर का साथ मिला और दोनों ने टीम इंडिया को मुश्किलों से उबारते हुए मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है.
इसके पहले, आज के खेल की शुरुआत के कुछ देर ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा जब रोहित शर्मा को जेम्स एंडरसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद पहली पारी में डबल सेंचुरी जड़ने वाले जायसवाल भी एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए. दो विकेट गिरने के बाद गिल और अय्यर ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया. हालांकि, अय्यर 29 रन बनाकर हार्टले का शिकार बने. इसके बाद रजत पाटीदार भी 9 रन बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ बरपाया कहर, तोड़ डाला उमेश यादव का ये धांसू रिकॉर्ड
भारत मजबूत स्थिति में पहुंचा
122 पर चार विकेट गंवाने के बाद एक वक्त भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन यहां से गिल और अक्षर पटेल (45) ने मोर्चा संभाला. दोनों ने इंग्लिश गेंदबाजों का जमकर मुकाबला किया. लंच के समय गिल (नाबाद 60) और अक्षर पटेल (नाबाद 02) क्रीज पर डटे हुए थे. वहीं लंच के बाद गिल ने अपना शतक पूरा किया. हालांकि, अक्षर 45 रन बनाकर हार्टले की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. भारत ने टी ब्रेक तक 227 रन बना लिए हैं और अभी 4 विकेट शेष हैं. इस तरह भारत की कुल बढ़त 370 रनों की हो गई है.