CG Budget: छत्तीसगढ़ में 9 फरवरी को पेश होगा बजट, साय सरकार लाएगी ये तीन अहम बिल
CG Budget: छत्तीसगढ़ विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट 9 फरवरी को पेश होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे. यह विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट होगा. विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने बताया कि 9 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट को पेश करेंगे. बजट का दूरदर्शन और आकाशवाणी से सीधा प्रसारण किया जाएगा. विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा.
विधानसभा में 4 फरवरी तक 2335 प्रश्न लगाए
डॉ रमन सिंह ने बताया कि विधायकों ने 4 फरवरी तक कुल 2335 प्रश्न लगाए हैं. इसमें तारांकित 1162 और अतारांकित 1173 प्रश्न हैं. विधायकों को 8 फरवरी तक सवाल लगाने की अनुमति है. विधानसभा में तीन महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे. इसमें छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय संशोधन विधेयक 2024, छत्तीसगढ़ राजिम माघी पुन्नी मेला संशोधन विधेयक 2024 और छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2024 शामिल है.
राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र
विधानसभा के बजट भाषण की शुरुआत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के अभिभाषण से शुरू होगी. 5 फरवरी को तृतीय अनुपूरक अनुमान सदन के पटल पर रखा जाएगा. इस पर चर्चा के लिए 8 फरवरी की तारीख तय की गई है. बजट पर सामान्य चर्चा 12 और 13 फरवरी को होगी 14 से 26 फरवरी तक भगवान अनुदान मांगों पर चर्चा होगी आय व्यय की मांगों से संबंधित विनियोग विधेयक पर 27 फरवरी को चर्चा होगी.
10 ध्यानाकर्षण और पांच आशासकीय संकल्प की मिली सूचना
डॉ रमन ने बताया कि अब तक 10 ध्यानाकर्षण की सूचनाओं मिली है. इसके साथ ही पांच अशासकीय संकल्प की सूचनाओं प्राप्त हुई है. लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए एक सूचना प्राप्त हुई है. शून्य काल की 6 सूचनाओं और 10 याचिका सूचना प्राप्त हुई है.