तमिलनाडु में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस , 19 लोग घायल

शुक्रवार को तिरुवल्लूर जिले में मैसूर-दरभंगा बागमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12578) रात 8:50 बजे मालगाड़ी से टकरा गई। इस टक्कर से दो डिब्बों में आग लग गई। जिसके बाद राहत और बचाव अभियान चलाया गया।
Bagmati Express

Tamil Nadu Rail Accident: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में शुक्रवार रात हुए ट्रेन हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बोगियों को क्रेन से हटाया जा रहा है. रेल हादसे की वजह से कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई हालांकि 19 लोग घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद से ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

दरअसल, शुक्रवार को तिरुवल्लूर जिले के कवरापेट्टई में मैसूर-दरभंगा बागमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12578) रात 8:50 बजे मालगाड़ी से टकरा गई. इस टक्कर से बागमती एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और वहीं दो डिब्बों में आग लग गई. जिसके बाद राहत और बचाव अभियान चलाया गया.

 

राहत कार्य में जुटी प्रशासन

पटरी से उतरे डिब्बों को हटाने के लिए रेलवे के बड़े-बड़े क्रेन और जेसीबी मशीनें लगी हुई है. कई डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलने के बाद तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने उन यात्रियों से मुलाकात की जो ट्रेन हादसे में घायल हुए थे. इस हादसे में बागमती एक्सप्रेस के 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.

 

हादसे पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी दुख जताता हुए एक्स पर लिखा, “मुझे ये जानकर झटका लगा कि तिरुवल्लूर जिले के कावेरिपेट्टई में ट्रेन हादसा हुआ है. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी मिली मैंने अपने मंत्री को मौके पर भेजा.”

हादसे के बाद कई ट्रेन डायवर्ट

बता दें कि इस दुर्घटना में मालगाड़ी को भी काफी नुकसान पहुंचा है. हादसे की वजह से इस रूट की कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. बताया जा रहा कि मैसूर-दरभंगा बागमती सुपर फास्ट एक्सप्रेस में ज्यादातर लोग बिहार जाने वाले थे.

हादसे की जांच में जुटी टीम

शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हादसा सिग्नल में आई खराबी की वजह से हुआ है. मालगाड़ी और बागमती एक्सप्रेस की टक्कर के बाद इंजन से लगे पार्सल वैन में भी आग लग गई थी. इधर, रेलवे प्रशासन की टीम इस बात की जांच में जुटी है कि यह हादसा कैसे हुआ. रेलवे ने इस हादसे के बाद कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

हेल्पलाइन नंबर

समस्तीपुर – 06274-232131, 8102918840
दरभंगा – 06272-234131, 8210335395
दानापुर – 9031069105, 9031021352
पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. – 7525039558, 8081212134
बरौनी – 8252912043
चेन्नई कंट्रोल – 044-25330952, 044-25330953

 

यह भी पढ़ें: 2 घंटे हवा में चक्कर लगाने के बाद त्रिची एयरपोर्ट पर हुई Air India के विमान की लैंडिंग, हाइड्रोलिक सिस्टम हुआ था फेल

ज़रूर पढ़ें