Chhattisgarh: संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी के आरोप में कि थी हत्या
Chhattisgarh News: सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में राज मिस्त्री संदीप लकड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे व राजा यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार. हत्याकांड में पुलिस ने पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें मुख्य आरोपी फरार था. मुख्य आरोपी अंबिकापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की तैयारी में था, उससे पहले ही पुलिस ने कोर्ट के सामने से उसे गिरफ्तार कर लिया. दुसरा गिरफ्तार आरोपी राजा यादव, मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे का ड्राइवर था. मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे PHE सहित अन्य विभागों में करोड़ों रुपए का ठेका लेकर काम कर रहा था.
चोरी के आरोप में की थी संदीप की हत्या
राजमिस्त्री संदीप लकड़ा पर चोरी का आरोप लगाकर आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की, उसके बाद गोदाम में उसका हाथ पैर बांधकर रात भर के लिए बंद कर दिया. गोदाम में बंद किए गए संदीप लकड़ा की हो गई थी. मौत इसके बाद पानी टंकी के लिए खोदे गए फाउंडेशन में दफना दिया था.
ये भी पढ़ें- सूरजपुर डबल मर्डर के बाद लोगों ने आरोपी का घर जलाया, SDM को दौड़ाया, TS सिंहदेव ने भी उठाए सवाल
पत्नी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दी थी आत्मदाह की चेतावनी
मृतक संदीप की पत्नी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कहा था कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, उसके पति के हत्या मामले में फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में वह अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह कर लेगी. वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों सहित सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने 15 दिन तक सीतापुर में धरना प्रदर्शन किया था और शव का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और स्थानीय विधायक की समझाईश के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया था.