Chhattisgarh: आवास का पैसा दिला दो साहब! बेटे की गोद में बैठ कलेक्ट्रेट पहुंची बुजुर्ग महिला

Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री आवास को लेकर विज्ञापन के बड़े-बड़े ढोल नगाड़े बजाये जा रहे हैं, वहीं विज्ञापन के शोर से दूर खैरागढ़ जिला से हैरान कर देनी वाली तस्वीर सामने आई है. जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम खुटेली कला के रहने वाली मंगतिन बाई वर्मा आज अपने बेटे मिलाप वर्मा की गोद में बैठकर जिला मुख्यालय दरखास्त लगाने पहुँची थी.
Chhattisgarh news

बेटे की गोद में बैठी बुजुर्ग महिला

– नीतिन भांडेकर

Chhattisgarh News: प्रधानमंत्री आवास को लेकर विज्ञापन के बड़े-बड़े ढोल नगाड़े बजाये जा रहे हैं, वहीं विज्ञापन के शोर से दूर खैरागढ़ जिला से हैरान कर देनी वाली तस्वीर सामने आई है. जिले के छुईखदान ब्लॉक के ग्राम खुटेली कला के रहने वाली मंगतिन बाई वर्मा आज अपने बेटे मिलाप वर्मा की गोद में बैठकर जिला मुख्यालय दरखास्त लगाने पहुँची थी.

बेटे की गोद में बैठ कलेक्ट्रेट पहुंची बुजुर्ग महिला

मंगतिन बाई और उनके बेटे मिलाप वर्मा का कहना है कि मंगतिन बाई के नाम से पीएम आवास स्वीकृत हुआ है. जबकि सबंधितों के द्वारा तीन से चार बार उनका फोटो खिंचकर ले जाया गया है, लेकिन अभी तक मंगतिन बाई के खाते में एक रुपया तक नहीं आया है. जिसकी वजह से मंगतिन बाई कई महीनों से जर्जर मकान में रहने को मजबूर हैं. पक्के मकान की आस और जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते हैरान परेशान माँ बेटे आज कलेक्टर खैरागढ़ के पास पहुँचे, और आवास के पैसे खाते में जल्दी डालने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- सूरजपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुलदीप साहू झारखंड से गिरफ्तार, हेड कॉस्टेबल की पत्नी और बेटी की हुई थी हत्या

कांग्रेसी नेता राजा शोलंकी ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

ईधर खैरागढ़ जिला के कांग्रेसी नेता राजा शोलंकी ने नगर पालिका खैरागढ़ से सुचना के अधिकार से पीएम आवास की स्वीकृति के सबंध में जानकारी निकाल कर बीजेपी सरकार के नेताओं पर तंज कसा है. बीते दिनों खैरागढ़ जिले में आवास मेला कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन भी शामिल हुए थे, और आवास योजना को लेकर योजना का महिमा मंडन किया था लेकिन खैरागढ़ जिला के कांग्रेसी नेता राजा शोलंकी ने नगर पालिका खैरागढ़ से सुचना के अधिकार से पीएम आवास की स्वीकृति के सबंध में जानकारी निकाल कर बीजेपी सरकार बड़ा आरोप लगाया है, राजा शोलंकी के द्वारा लगाई आरटीआई के द्वारा मिली जानकारी से एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया गया है की जबसे भाजपा सरकार की सत्ता आई है तब से लेकर सितंबर माह तक नगर पालिका क्षेत्र में एक भी पीएम आवास की स्वीकृति नहीं दी गयी है. भाजपा के द्वारा सिर्फ कागज़ों में विकास दिखाया जा रहा है. जमीन पर हकीकत कुछ और ही है.

वहीं भाजपा की सरकार आने के बाद से ही खैरागढ़ नगरपालिका क्षेत्र में एक भी आवास स्वीकृत नहीं होने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने पिछली सरकार पर टिकरा फोड़ते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. बहरहाल खूँटेलीकला की मंगतिन बाई ने कलेक्टर खैरागढ़ को आवास का पैसा दिलाने गुहार लगाई है, लेकिन आवास का लाभ मंगतिन बाई के साथ साथ अन्य हितग्राहियों को कब तक मिलेगा ये बड़ा सवाल है.

ज़रूर पढ़ें