CG News: सूरजपुर मामले में पुलिस की चेतावनी, सोशल मीडिया पर महिला या बच्चे की तस्वीर पोस्ट की, तो होगी कार्रवाई

CG News: सूरजपुर में हुए डबल हत्या के मामले में जांच की जा रही है, वहीं इस मामले में मृतिका और नाबालिग बच्ची मृत अवस्था के दौरान की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रही है, जबकि किसी पीड़िता, महिला व बच्ची की फोटो सार्वजनिक करना आईटी एक्ट व पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है.
CG News

सूरजपुर डबल मर्डर केस

CG News: सूरजपुर में हुए डबल हत्या के मामले में जांच की जा रही है, वहीं इस मामले में मृतिका और नाबालिग बच्ची मृत अवस्था के दौरान की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल किया जा रही है, जबकि किसी पीड़िता, महिला व बच्ची की फोटो सार्वजनिक करना आईटी एक्ट व पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है. मृतिका और नाबालिकग लड़की का फोटो वायरल करने वाले व्यक्ति के के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जिनके भी मोबाइल में यह फोटो या वीडियो आ गया हो तत्काल डिलीट कर दें.

सूरजपुर मामले में मृतका और बच्ची की फ़ोटो हो रही वायरल

सूरजपुर की घटना ने पूरे प्रदेश को दहला दिया. बता दें कि सुरजपुर जिले में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख की हत्या के बाद आम नागरिकों में जमकर आक्रोश व्याप्त हो गया था. इस घटना के बाद सूरजपुर में बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. इस घटना के थोड़ी ही देर बाद पूरा शहर बंद हो गया था. सूरजपुर जिला मुख्यालय पुलिस छावनी में बदल गया था. वहीं इस मामले में मृतका और नाबालिग बच्ची की फ़ोटो सोशल मीडिया पर जमकर वर्याल हो रही थी.

मामले में आरोपी कुलदीप साहू गिरफ्तार

सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को कल झारखंड से गिरफ्तार किया गया. बलरामपुर एसपी ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि आरोपी कुलदीप साहू एक आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

ज़रूर पढ़ें