CG News: हरियाणा के लिए रवाना हुए CM विष्णुदेव साय, रायपुर दक्षिण के उपचुनाव पर किया बड़ा दावा

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ हरियाणा के लिए रवाना हुए. जहां वो सभी सैनी सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि शपथ के बाद प्रधानमंत्री के साथ बैठक भी है. सीएम ने रायपुर दक्षिण में होने उपचुनाव को लेकर कहा कि हम भारी मतों से जीतेंगे.
CG News

सीएम विष्णु देव साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ हरियाणा के लिए रवाना हुए. जहां वो सभी सैनी सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि वहीं शपथ के बाद प्रधानमंत्री के साथ बैठक भी है. सीएम ने रायपुर दक्षिण में होने उपचुनाव को लेकर कहा कि हम भारी मतों से जीतेंगे.

सामने वाले को कमजोर नहीं समझना चाहिए, रायपुर दक्षिण सीट BJP की है – CM

रायपुर दक्षिण उप चुनाव को लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि हम इस चुनाव को एक चैलेंज मानते हैं. सामने वाले को कमजोर नहीं समझना चाहिए. रायपुर दक्षिण सीट भारतीय जनता पार्टी की है, बृजमोहन अग्रवाल 8 बार लगातार विजयी हुए हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में बड़े मार्जिन से जीते हैं. निश्चित रूप से इस सीट को भाजपा भारी मतों से जीतेगी.

ये भी पढ़ें- MISA बंदियों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का अहम फैसला, जानें मिली कौन सी सौगात

रायपुर दक्षिण विधानसभा में 13 नवंबर को होगा चुनाव

रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.

 

ज़रूर पढ़ें