आडवाणी को भारत रत्न देने के ऐलान पर बोले दिग्विजय सिंह- एक और नेता हैं, उन्हें भी करना चाहिए सम्मानित
Bharat Ratna: भारत सरकार ने बीते दिनों लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की, जिसके बाद देश के अलग अलग हिस्सों से इस फैसले को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में कुछ विपक्षी नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है तो कुछ ने इसे लेकर कड़ा विरोध जताया है. अब इस पूरे मामले में दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. दिग्विजय सिंह ने भाजपा के एक सीनियर लीडर को भारत रत्न देने की मांग की है.
3 फरवरी को अडवाणी को भारत रत्न देने की हुई थी घोषणा
आपको बतां दे कि बीते 3 फरवरी को वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की गई जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी.”
उन्होंने कहा, “हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उप-प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है .उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं.”
मोदी जी @narendramodi ने लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न दे कर नेक कार्य किया है। बधाई।
देर से ही सही पर दिया तो।
अब एक और हैं जिन्होनें @RSSorg @BJP4India के लिए और देश के लिए उल्लेखनीय सेवाएँ दी हैं वे हैं, डॉ मुरली मनोहर जोशी। उनको भी @PMOIndia को सम्मानित करना चाहिए।— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 5, 2024
भारत रत्न की घोषणा के बाद दिग्विजय की प्रतिक्रिया
वहीं दिग्विजय सिंह ने भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा के बाद लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने इसे एक नेक कार्य बताया. इसके साथ ही उन्होने बीजेपी के सीनियर लीडर मुरली मनोहर जोशी को भी भारत रत्न देने की अपील की है.
उन्होने कहा, “पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दे कर नेक कार्य किया है, बधाई. देर से ही सही पर दिया तो. अब एक और हैं जिन्होंने, आरएसएस , भाजपा और देश के लिए उल्लेखनीय सेवाएं दी हैं वे हैं, डॉ मुरली मनोहर जोशी.उनको भी भारत सरकार को सम्मानित करना चाहिए.” फिलहाल उनके इस बयान के बाद बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया नही आई है .