Maharashtra Election: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, नागपुर साउथ वेस्ट से चुनाव लड़ेंगे देवेंद्र फडणवीस
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 99 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज यानी 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, इसमें बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) शामिल हैं. सीट शेयरिंग को लेकर पिछले दिनों हुईं लंबी बैठकों के बाद आज बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की.
बीजेपी ने शहादा से राजेश उदेसिंह पाडवी को, नंदुरबार से विजयकुमार कृष्णराव गावित को, धुले सिटी से अनूप अग्रवाल को, सिंदखेड़ा से जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल, शिरपुर से काशीराम वेचन पावरा, रावेर से अमोल जावले, भुसावल से संजय वामन सावकारे, जलगांव सिटी से सुरेश दामू भोले, चालीसगांव सीट से मंगेश रमेश चव्हाण, जामनेर से गिरीश दत्तात्रेय महाजन को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें- रोहिणी ब्लास्ट में जुटी नेशनल जांच एजेंसियां, धमाके में मिले सफेद पाउडर ने NIA, NSG, FSL और दिल्ली पुलिस को चौंकाया
भोकर से जया अशोक चव्हाण को टिकट
वहीं, चिखली से श्वेता विद्याधर महाले, खामगांव से आकाश पांडुरंग फुंडकर, जलगांव (जामोद) से संजय श्रीराम कुटे, अकोला ईस्ट से रणधीर प्रल्हादराव सावरकर, धामंगांव रेलवे से प्रताप जनार्दन, अचलपुर से प्रवीण तायडे को टिकट दिया है. महाराष्ट्र चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देवली सीट से राजेश बकाने, हिंगणघाट से समीर त्र्यंबकराव कुणाावार, वर्धा से पंकज भोयर, हिंगना से समीर दत्तात्रेय मेघे, नागपुर साउथ से मोहन गोपालराव माते, नागपुर ईस्ट से कृष्णपंचम खोपड़े, तिरोरा से विजय भरतलाल, गोंदिया से विनोद अग्रवाल को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है.
महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.@BJP4Maharashtra#MaharashtraElection2024 #BJP #BreakingNews #VistaarNews pic.twitter.com/LA6XaFlIzC
— Vistaar News (@VistaarNews) October 20, 2024
जबकि, अमगांव से संजय हनवंतरावस आर्मोरी से कृष्णा दामाजी गजबे, बल्लारपुर से सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार, चिमूर से बंटी भांगड़िया, वानी से संजीवरेड्डी बापुराव, रालेगांव से अशोक रामाजी उइके, यवतमाल से मदन मधुकरराव, किनवट से भीमराव रामजी केरम, भोकर से जया अशोक चव्हाण, नायगांव से राजेश संभाजी पवार, मुखेड़ से तुषार राठौड़ पर दांव लगाया है.