Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर बवाल, AAP ने शेयर किया नया Video, रिटर्निंग ऑफिसर पर खड़े हुए सवाल
Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर जारी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव पर सवाल खड़े कर दिए तो वहीं आम आदमी पार्टी ने अब नया वीडियो जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ही रिटर्निंग अधिकारी अनिल मसीह को तलब किया है, उन्हें अब 19 फरवरी को कोर्ट में उपस्थित होना होगा. दूसरी ओर पंजाब आम आदमी पार्टी के ओर से सोशल मीडिया के एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है.
रिटर्निंग अधिकारी का AAP द्वारा शेयर किया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. पार्टी का इस वीडियो के जरिए दावा है कि अधिकारी मतपत्रों से छेड़छाड़ करते हुए कैमरे के सामने पकड़े गए हैं. इस वीडियो के जरिए दावा कर AAP के ओर से मांग की गई है कि रिटर्निंग अधिकारी अनिल मसीह को गिरफ्तार किया जाए. दूसरी ओर पार्टी ने बीजेपी पर भी आरोप लगाए हैं.
ਹੁਣ ਤਾਂ ਮੰਨ ਜਾਓ @BJP4India ਵਾਲਿਓ!
ਇਸਤੋਂ ਵੱਡਾ ਸਬੂਤ ਹੋਰ ਕੀ ਹੋ ਸਕਦੈ। ਦੇਖੋ ਕਿਵੇਂ BJP ਦੇ Presiding Officer ਨੇ ਸ਼ਰੇਆਮ ਖ਼ੁਦ ਹੀ ਵੋਟਾਂ ਕੈਂਸਲ ਕਰਕੇ ਉਡਾਈਆਂ ਲੋਕਤੰਤਰ ਦੀਆਂ ਧੱਜੀਆਂ।
ਇਹ ਭਾਜਪਾ ਦੀ ਤਾਨਾਸ਼ਾਹੀ ਦਾ ਜਿਉਂਦਾ ਜਾਗਦਾ ਸਬੂਤ ਹੈ।#ChandigarhMayor pic.twitter.com/BIxIhrwRv6
— AAP Punjab (@AAPPunjab) February 5, 2024
लोकतंत्र के धज्जियां उड़ा दीं
वीडियो शेयर करते हुए पार्टी ने लिखा, ‘बीजेपी के लोग सहमत नहीं हैं. इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है? देखिए कैसी पीठासीन अधिकारी ने खुलेआम वोट रद्द किया और लोकतंत्र के धज्जियां उड़ा दीं. ये वीडियो बीजेपी के तनाशाही का सबूत है.’ पंजाब AAP के ओर से सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में नजर आ रहा है कि अधिकारी अनिल मसीह कैमरे की ओर देखते हैं और फिर कुछ लिखने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: Uniform Civil Code: आज उत्तराखंड विधानसभा में पेश होगा यूसीसी, पुलिस अलर्ट, धारा 144 लागू
अधिकारी मतपत्र उसपर लिखने के दौरान नीचे में एक क्रॉस का निशान बनाते हैं और फिर सामने नीले कलर के ट्रे में उसे रख देते हैं. बता दें कि मेयर का चुनाव आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में मिलकर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में कुल 36 वोट पड़े थे, जिसमें से 8 वोट रद्द हो गए थे. बीजेपी पार्षद को 16 वोट मिले थे. जबकि गठबंधन के उम्मीदवार को 20 वोट मिले लेकिन उसमें से आठ वोट रद्द हो गए. जिसकी वजह से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी.