CG GK: छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है? ज्यादातर लोग हो जाते हैं कंफ्यूज
CG GK: छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिले हैं, जो 5 संभागों में बांटे गए हैं. इन 5 संभागों के नाम बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला कौन सा है. अक्सर लोग जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर ये बताने में कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में ये कंफ्यूजन दूर करते हैं और सही जवाब जानते हैं.
क्षेत्रफल के आधार पर
क्षेत्रफल के आधार पर सरगुजा जिला छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला है. यह 15,732 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. वहीं, रायपुर जिला प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है, जो 12, 383 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इसके बाद तीसरे नंबर पर बस्तर है, जो 10, 470 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. प्रदेश का चौथा सबसे बड़ा जिला दुर्ग है, जो 8,535 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर बीजापुर है, जिसका क्षेत्रफल 8,530 वर्ग KM है.
जनसंख्या के आधार पर
अगर जनसंख्या के आधार पर छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े जिले की बात की जाए तो रायपुर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है. साल 2011 में हुई जनगणना के आधार पर छत्तीसगढ़ की जनसंख्या 25,545,198 है. इनमें से सबसे ज्यादा 4,063,872 जनसंख्या रायपुर में है. यानी जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा जिला रायपुर है. इसके बाद 3,343,872 जनसंख्या के साथ दुर्ग दूसरे नंबर पर है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 2,663,629 जनसंख्या के साथ बिलासपुर तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर 2,359,886 जनसंख्या के साथ सरगुजा इस लिस्ट में है. पांचवें नंबर पर जांजगीर-चंपा जिला है, जहां की जनसंख्या 1,619,707 है.
ये भी पढ़ें- नाश्ते में बनाएं टेस्टी मसाला पूरी, तुरंत नोट करें आसान सी रेसिपी
छत्तीसगढ़ की स्थापना
छत्तीसगढ़ की स्थापना 1 नवंबर 2000 को हुई थी. राज्य की स्थापना के समय यहां करीब 16 जिले थे, जो समय के साथ बढ़ते गए. अब छत्तीसगढ़ में 33 जिले और 5 संभाग है.
Note- यहां दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों पर आधारित है, जिसे सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखा गया है.