Chhattisgarh By Election: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, सुनील सोनी ने CM विष्णुदेव साय के साथ भरा नामांकन

Chhattisgarh By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के बाद बीजेपी ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया, सीएम विष्णुदेव साय समेत तमाम मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
Chhattisgarh By Election

सुनील सोनी ने भरा नामांकन

Chhattisgarh By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के बाद बीजेपी ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया, सीएम विष्णुदेव साय समेत तमाम मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने सुनील सोनी को 1 लाख वोटो से जितने का टारगेट भी दिया अब तक बीजेपी रायपुर दक्षिण में कितने वोटो से जीतते आई हैं.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत

रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर भाजपा ने ताकत झोंक दी है, वहीं बीजेपी ने नामांकन रैली निकालकर एकजुटता दिखाई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यकर्ताओं को टारगेट दिया है,  उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को एक लाख मतों से जीताने की बात कही है.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव ऐसा रहा इतिहास

1. 1990 में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस से स्वरूपचंद जैन को 2 हजार 6 सौ 28 मतों से दी थी मात.

2. 1993 में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के राजकमल सिंघानिया को 11 हजार 5 सौ सत्तर वोटों से हराया था.

3. 1998 में बृजमोहन अग्रवाल को कांग्रेस के पारस चोपड़ा को 13 हजार 2 सौ 18 मतों से हराया था.

4. 2003 में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के गजराज पगारिया को 25 हजार 974 मतों से हराया था.

5. 2008 में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के योगेश तिवारी को 24 हजार 939 मतों से हराया था.

6. 2013 में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस की किरणमई नायक को 34 हजार 799 वोटो से हराया था.

7. 2018 में बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के कन्हैया अग्रवाल को 17 हजार 496 ने मतों से हराया.

8. 2023 बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस से महंत राम सुंदरदास को 67 हजार 719 वोट से हराया था.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस शहर में है विश्व की पहली नाट्यशाला, राम-सीता के वनवास काल से जुड़ी है कहानी

सुनील सोनी ने दाखिल किया नामांकन

बीजेपी के नामांकन रैली जिला मुख्यालय एकात्म परिसर से निकली. इस दौरान प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री टंक राम वर्मा, दयाल दास बघेल, श्याम बिहारी जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव,विधायक मोतीलाल साहू रथ नुमा वाहन में सवार होकर निकले.बाजे गाजे के साथ निकली नामांकन रैली में बड़ी संख्या में बीजेपी की महिला व युवा कार्यकर्ता उत्साह के साथ शामिल हुए.बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव के मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. रैली के बाद नगर घड़ी चौक पर सभा हुई. सभा में सीएम साय ने कहा कि, सुनील सोनी ने लंबे समय तक रायपुर के जनता की सेवा की है. रायपुर दक्षिण क्षेत्र भाजपा का गढ़ है. इस सीट से बृजमोहन 35 साल तक विधायक रहे हैं. आगे साय ने कहा कि, बृजमोहन को केंद्र भेजा गया अब इस सीट से सुनील सोनी चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ ही सीएम साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, जनता ने कांग्रेस को बड़ा जनादेश 70 विधायक दिए थे, लेकिन पांच साल तक कांग्रेस ने प्रदेश को लूटने का काम किया है. हर काम में कांग्रेस को पैसा दिखता था, भ्रष्टाचार करना कांग्रेस की संस्कृति है.मोदी की गारंटी साय- साय पूरी हो रही है.बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को 1 लाख से अधिक मतों से जिताना है.

ज़रूर पढ़ें