CG News: सुकमा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में लिप्त 19 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

CG News: सुकमा के थाना भेज्जी और जगरगुण्डा क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में संलिप्त कुल 19 नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. जगरगुण्डा क्षेत्र सें गिरफ्तार 03 नक्सलियों पर 01-01 लाख का इनाम घोषित है.
CG News

19 नक्सली गिरफ्तार

CG News: नक्सलियों के खिलाफ जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुकमा जिले के भेजी व जगरगुड़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में शामिल 19 नक्सली गिरफ्तार किए गए. जिसमें तीन नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित है. साथ ही 14 नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। सभी से पुछताछ की गई उसके बाद न्यायालय में पेष किया गया जहां से जेल भेज दिया गया. जिसकी पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की.

19 नक्सली हुए गिरफ्तार

मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सीआपीएफ 150, कोबरा 201, जिला बल व डीआरजी के जवान भेजी थानाक्षेत्र भंडारपदर इलाके में नक्सलियों की सूचना पर सर्चिग अभियान के लिए रवाना हुए थे. जवान जैसे ही भंडारपदर के जंगलों में पहुंचे तो वहां कुछ संदिग्ध लोग जवानों को देख भागने व छुपने की कोषिष कर रहे थे. तभी जवानों ने घेराबंदी कर 5 लोगो को पकड़ लिया. जिसमें उन्होने अपनी पहचान वंजाम आयता (जनमिलिषिया सदस्य) पोड़ियाम कोसा (जनमिलिषिया सदस्य) सोड़ी आयता (जनमिलिषिया सदस्य) पोड़ियाम पोज्जा (जनमिलिषिया सदस्य) के रूप में बताई सभी ने सितंबर माह में ओयामी पाडू की हत्या में शामिल होना बताया. वही दूसरी नक्सलियों की सूचना पर जगरगुड़ा थाने से डीआरजी व पूवर्ती से कोबरा व सीआरपीएफ के जवान तुमालपाड़ इलाके की सर्चिग के लिए निकले थे। जहां पहाड़ी के पास कुछ संदिग्ध लोग छुपने की कोषिष कर रहे थे लेकिन जवानों ने घेरांबदी कर 14 लोगो को पकड लिया। जिन्होने अपनी पहचान बारसे हड़मा (मिलिषिया कंमाडर) जिस पर एक लाख का इनाम घोषित था। दूसरा बारसे हिंगा (मिलिषिया सदस्य) हेमला मंगडू (मिलिषिया सदस्य) बारसे नागेष (सीएनएम कमांडर) जिस पर एक लाख का इनाम घोषित था. बारसे जोगा (मिलिषिया सदस्य) मड़कम राकेष (कमेटी सदस्य) हेमला जीतू (सीएनएम कमांडर) जिस पर एक लाख का इनाम घोषित था। बारसे मंगडू (मिलिषिया सदस्य पुवर्ती आरपीसी) बारसे हिंगा (मिलिषिया सदस्य) माड़वी हड़मा (मिलिषिया सदस्य) मड़कम आयतू (कमेटी सदस्य) मड़कम हिड़मा (मिलिषिया सदस्य) माड़वी नंदा (मिलिषिया सदस्य) व बारसे देवा (सरकार कमेटी सदस्य) के रूप में बताई साथ ही कई सालों से नक्सल संगठन में अलग-अलग पदों पर कार्य करना स्वीकार किया और घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की। वही उनके कब्जे से जिलेटिन राड़, डेटोनेटर, बिजली वायर, कोडेक्स समेत विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। सभी से पुछताछ कर न्यायालय में पेष किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। खबर की पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की.

ज़रूर पढ़ें