INDW vs NZW: स्मृति मंधाना ने मिताली राज को पीछे छोड़ बनाया रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 2-1 से दी शिकस्त

मंधाना भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक (8) लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा. मिताली ने अपने करियर में 232 वनडे मैचों में 7 शतक लगाए थे, जबकि मंधाना ने यह उपलब्धि अपने 88वें मैच में ही हासिल कर ली.
BCCI

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

INDW vs NZW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर एक शानदार जीत हासिल की. तीन मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत के सामने 233 रनों का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने 4 विकेट खोकर 44.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

भारतीय गेंदबाजी ने दिखाया दम

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवरों में 9 विकेट पर 232 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और उन्होंने 88 रनों पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ब्रुक हॉलिडे ने 96 गेंदों पर 86 रन बनाकर टीम को संभाला. उनके अलावा जॉर्जिया प्लिमर ने 39, इसाबेला गेज ने 25 और ली ताहुहु ने 24 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. भारतीय गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट झटके, जबकि प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक जाने से रोका.

स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक

मंधाना ने 122 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली और भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस शतक के साथ मंधाना भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक (8) लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा. मिताली ने अपने करियर में 232 वनडे मैचों में 7 शतक लगाए थे, जबकि मंधाना ने यह उपलब्धि अपने 88वें मैच में ही हासिल कर ली. मंधाना की इस पारी में 10 चौके शामिल थे.

मंधाना के अलावा, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी शानदार 70 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 68 गेंदों पर 8 चौके लगाए और टीम को जीत तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया. विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने भी 49 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिससे भारतीय टीम का स्कोर तेजी से बढ़ा. न्यूजीलैंड की ओर से हन्ना रोवे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि कप्तान सोफी डिवाइन और फ्रान जोनास को 1-1 विकेट मिला.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: हर्षित राणा को भारतीय टेस्ट टीम में मिली जगह, मुंबई टेस्ट में कर सकते हैं डेब्यू 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसाबनिस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, साइमा ठाकोर और प्रिया मिश्रा.

न्यूजीलैंड महिला टीम: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, ली ताहुहु, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास.

ज़रूर पढ़ें