CG News: क्यों आमरण अनशन पर बैठें हैं चंद्रपुर विधायक, आज तीसरे दिन पूर्व CM भूपेश बघेल होंगे शामिल

CG News: सक्ती जिले की चंद्रपुर विधानसभा सीट से विधायक रामकुमार यादव तीन दिन से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनके समर्थन में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल भी इसमें शामिल होंगे.
cg news

कांग्रेस विधायक का अनशन

CG News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. सक्ती कलेक्टर ऑफिस के सामने उनकी अनशन का आज तीसरा दिन है. उनके समर्थन में जैजैपुर विधानसभा के विधायक बालेश्वर साहू के बाद अब पूर्व CM भूपेश बघेल शामिल होने के लिए सक्ती पहुंचेंगें.

क्यों आमरण अनशन पर विधायक?

विधायक रामकुमार यादव की मांग है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने PM आवास योजना के हितग्राहियों को फ्री में रेत देने की घोषणा की है लेकिन सरकार अपना वादा पूरा नहीं कर रही है. जब तक सरकार गरीबों को फ्री रेत देने घोषणा नहीं कर देती तब तक वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे.

सरकार पर लगाए आरोप

कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने सरकार पर आरोप लगाया है कि बड़े लोगों को रेत में खुली छूट दी गई है, जबकि एक गरीब आदमी जो PM आवास बनाने के लिए ट्रैक्टर से रेत लेके जा रहा है. उन पर अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं.

शाम को पहुंचेंगे भूपेश बघेल

विधायक रामकुमार यादव के आमरण अनशन में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 5.30 बजे पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ‘स्वच्छ दिवाली, शुभ दिवाली’ का आगाज, खुशियों के त्योहार पर गंदगी नहीं करेगी परेशान

बता दें कि विधायक रामकुमार यादव के अनशन पर कांग्रेस के नेता और विधायक समर्थन दे रहे हैं. जैजैपुर विधानसभा के विधायक बालेश्वर साहू भी मौके पर पहुंचे थे. उनके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गिरधर जायसवाल ने भी सरकार को घेरा था. साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने जिले के सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यक्रताओं को इस आंदोलन में शामिल होने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- धनतरेस पर छत्तीसगढ़ में बंपर कारोबार, हुई 4300 करोड़ की बिक्री, जानें लोगों ने सबसे ज्यादा क्या खरीदा

ज़रूर पढ़ें