28 लाख दीयों से जगमग हुई रामनगरी, अयोध्या में बना नया रिकॉर्ड, सरयू तट पर सीएम योगी ने की आरती

Ayodhya Deepotsav 2024: राम मंदिर बनने के बाद यह पहला दीपोत्सव कार्यक्रम है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीराम का नमन किया.
Deepotsav 2024

अयोध्या में दिपोत्सव का धूम

Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या में भव्य रूप में दीपोत्सव मनाया गया. राम नगरी के करीब 55 घाटों में एक साथ लगभग 28 लाख दिए जलाए गए. इसी के साथ यह गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया. राम मंदिर बनने के बाद यह पहला दीपोत्सव कार्यक्रम है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर पहुंचकर प्रभु श्रीराम का नमन किया. राममंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या में दिवाली का भव्य आयोजन किया जा रहा है.

इस अवसर पर राममंदिर में पहली दिवाली पर रामलला पीतांबर धारण करेंगे. पीले रंग के सिल्क की धोती और वस्त्र में ही रामलला का शृंगार होगा. दीपावली के लिए ख़ास तौर पर रामलला का डिज़ाइनर वस्त्र तैयार किया गया है. पीले रंग के सिल्क के वस्त्र पर रेशमी कढ़ाई के साथ ही सोने और चांदी के तारों की कढ़ाई भी की गई है.

ये भी पढ़ें- ‘मानवता के मार्ग में बाधा डालने वालों की दुर्गति होगी, जो माफियाओं की हुई’, अयोध्या में बोले सीएम योगी

पीले वस्त्र में दर्शन देंगे रामलला

कई लड़ियों की माला और आभूषणों से रामलला का शृंगार किया जाएगा. पीला रंग शुभ माना जाता है और रेशमी वस्त्र को भी शुभ माना गया है. गुरुवार को दिवाली होने की वजह से भी रामलला पीले वस्त्र में दर्शन देंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यह वर्ष अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम, अलौकिक है. जब इस वर्ष 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके एक बार फिर राम लला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया के सभी पीड़ितों को ये संदेश दे गए कि कभी भी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए…आज हमारे पास यह अवसर है उन सभी आत्माओं को स्मरण करने का जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था.

सीएम दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं इस अवसर पर उन सभी पूज्य संतों को नमन करता हूं… जो 3.5 लाख की संख्या में अपनी शहादत देकर एक ही तमन्ना के साथ इस धरा से अल्विदा हो गए कि अयोध्या में चाहें कुछ भी हो इस धरा पर राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए… उनका संकल्प पूरा हुआ… राम लला के विराजमान होने के बाद ये दीपोत्सव का पहला अवसर है। इससे पहले हम लोग बोलते थे और जो हमने कहा वो करके भी दिखाया… ”

सनातन सबको गले लगाया- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया…जो भी मानवता के मार्ग में, विकास के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो उत्तर प्रदेश के माफियाओं की हुई है…”

ज़रूर पढ़ें