CG News: दिवाली पर बड़ी लापरवाही, बारूद के ढेर पर शहर! एक चिंगारी बरपा सकती है कहर
CG News: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में दीपावली के त्योहार पर प्रसाशन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां जिला प्रशासन ने जिस गर्ल्स कॉलेज परिसर में पटाखों की दुकानें लगाने अनुमति दी है, वहां पास में ही हॉस्पिटल भी है. इसके अलावा एक दम भीड़भाड़ वाले इस इलाके में एक छोटी सी चिंगारी भी कहर बरपा सकती है, लेकिन जिम्मेदार बेसुध हैं.
जानें पूरा मामला
सक्ती जिले में प्रशासन ने जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय और शासकीय गर्ल्स कॉलेज परिसर में पटाखों की दुकानें लगाने की अनुमति दे दी है. ताज्जुब की बात है कि यहीं हॉस्पिटल भी है. हमेशा भीड़-भाड़ वाला इलाका होने के बाद भी ऐसे रिहायशी इलाकों में पटाखों का भंडारण कर बेखौफ बिक्री की जा रही है, जो किसी बड़े हादसे का रूप भी ले सकती है.
अवैध भंडारण व बिक्री
इसके अलावा जिले में जगह-जगह पटाखों का अवैध भंडारण और बिक्री करने का काम धड़ल्ले से हो रहा है. स्थिति यह है कि न केवल गांव और नगरीय क्षेत्रों में बल्कि जिला मुख्यालय में भी सारे नियम-कायदे को दरकिनार कर पटाखा का भंडारण किया गया है. साथ ही धड़ल्ले से बिक्री भी हो रही है.
करोड़ों का होता है कारोबार
जिले में दीपावली के पर्व पर पटाखों का करोडों रुपए का कारोबार होता है, जिसको लेकर पटाखा विक्रेता पूरी तरह से सक्रिय हैं. लेकिन विस्फोटक साम्रगी के भंडारण और बिक्री को लेकर जो नियम-कायदे बनाए गए हैं उनका कहीं कोई पालन नहीं हो रहा है. हालात ये हैं कि आमजन की जान-माल की परवाह किए बिना जिले के दो-दो कॉलेज व रिहायशी इलाकों में पटाखों की दुकानें लगाने अनुमति दे दी गई है, जबकि हाल ही में गुना जिले में आतिशबाजी की 30 से अधिक दुकानों में आग लग गई थी. इसके अलावा मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई थी. ऐसी घटनाओं के बाद भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें- स्वाद-स्वाद में जमकर खा ली हैं मिठाइयां, इन सिंपल टिप्स से करें बॉडी को डिटॉक्स
जिला मुख्यालय के अलावा मालखरौदा , डभरा , बाराद्वार सहित अन्य जगहों में भी पटाखों का भंडारण व बिक्री का काम बेखौफ चल रहा है. खास बात यह है कि जिन जगहों पर पटाखा का भंडारण हुआ है , वहां निर्धारित मापदंडों का पालन तो दूर की बात सुरक्षा के भी कोई उपाय नहीं किए गए हैं. आमजन की जान-माल की परवाह किए बगैर रिहायशी इलाकों में पटाखों का दुकानें लगी हैं. ऐसे में एक चिंगारी अगर बारूद के इस ढेर पर छिटक जाए तो किस तरह की भयानक स्थिति बन सकती है इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है.