बृजभूषण ने पप्पू यादव पर साधा निशाना, कहा- ‘बहुत बड़े बाहुबली हैं, 3-4 कुंतल वजन है उनक…अब मांग रहे सिक्योरटी’
Pappu Yadav: पप्पू यादव और लॉरेंस बिश्नोई वाले मामले में अब बृजभूषण शरण सिंह की एंट्री हो गई है. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर निशाना साधा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकी को लेकर पप्पू यादव ने केंद्र से सुरक्षा की मांग की है. इसी मामले को लेकर बृजभूषण सिंह ने पप्पू यादव को जम कर सुनाया. बृजभूषण ने पप्पी यादव का नाम लिए बिना कहा, ‘अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं. बहुत बड़े बाहुबली हैं. तीन-चार कुंतल का वजन है उनका. अब मांगने लगे सुरक्षा.. क्यों बयान दिया, बिना बयान दिए काम नहीं चलता है?
बता दें ये पूरा मामला मुंबई ने बाबा सिद्दीकी की हुई हत्या के बाद शुरू हुआ था. पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था कि वह 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नेटवर्क खत्म कर सकते हैं. इसके बाद वह मुंबई भी गए, जहां उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी. इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान से भी फोन पर बात की थी. इसके बाद पप्पू यादव को कथित तौर पर लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी. इसी धमकी के बाद सांसद ने केंद्र सरकार से Z सिक्योरटी की मांग की है.
पहले गाली दो फिर सुरक्षा मांगो
अब इसी मामले को लेकर बृजभूषण सिंह ने पप्पू यादव को जम कर खरी खोटी सुनाई है. बृजभूषण सिंह ने बयान देते हुए कहा है, ‘कोई भी व्यक्ति चाहे वह बाहुबली हो, धर्मगुरु हो, नेता हो, अगर उसके वक्तव्य से समाज में विवाद होता है तो ऐसे लोगों को सरकार को सुरक्षा नहीं देनी चाहिए. अब यह फैशन हो गया है कि किसी बड़े आदमी को गाली दो, किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिमिनल को गाली दो और सुरक्षा मांगो.’
बृजभूषण ने आगे कहा, ‘एक कोई बाहुबली हैं बिहार में जो हर विषय पर बोलते हैं. अब उन्होंने बोला, अब सिक्योरिटी मांग रहे हैं. बहुत बड़े बाहुबली हैं. तीन-चार कुंतल का वजन है उनका. अब मांगने लगे सुरक्षा.. क्यों बयान दिया, बिना बयान दिए काम नहीं चलता है? अब कोई ईनाम घोषित कर रहा है. अब आज कोई ईनाम घोषित करेगा की हम सर काटने का 1 करोड़ या डेढ़ करोड़ देंगे.दूसरे दिन फिर… आप किसी पर भी ईनाम घोषित करने वाले होते कौन हैं? अगर दिया है तो फिर झेलो.’
यह भी पढें: IPL 2025: पंत-श्रेयस और राहुल ऑक्शन में, धोनी-विराट और रोहित रिटेन, जानिए किन टीमों ने किसे किया रिटेन
क्या है पूरा मामला
सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को मिल रही धमकी को लेकर पोस्ट किया था, ‘यह देश है या हिजड़ों की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.’ इस बयान ने बाद वह मुंबई भी गए थे और कहा कि सलमान से मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन वह हर परिस्थिति में सलमान के साथ हैं.
मुंबई से लौटने के बाद पप्पू यादव को एक कथित कॉल आई थी. इस धमकी वाले कॉलके बाद सांसद ने खुद के लिए केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी.पप्पू यादव को फिलहाल वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन अब व जेड श्रेणी कि सिक्योरिटी चाहते हैं.