IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, बुमराह की जगह सिराज की एंट्री

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.
BCCI

रोहित शर्मा और टॉम लैथम

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर आखिरी मैच 2021 की टेस्ट सीरीज में खेला था.

बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही गवा चुकी है. WTC पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम को पहले दो मैच गवाकर तगड़ा झटका लगा है. अब फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना होगा.

दोनों टीमों ने अपनी टीम में बदलाव किए हैं. आखिरी मैच में क्लीन स्वीप बचाने उतरी टीम इंडिया ने इस मैच में एक बदलाव किया है. जसप्रीत बुमराह को तीसरे मैच में शामिल नहीं किया गया है. बुमराह की जगह सिराज की वापसी हुई है. सिराज और आकाश दिप दो पेसर्स के साथ उतरी है. वहीं कीवीओं ने दो बदलाव किए हैं. पिछले मैच के हीरो रहे मिशेल सेंटनर की जगह ईश सोढी को मौका दिया गया है. साउथी की जगह मैट हेनरी की टीम में वापसी हुई है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंत-श्रेयस और राहुल ऑक्शन में, धोनी-विराट और रोहित रिटेन, जानिए किन टीमों ने किसे किया रिटेन

ज़रूर पढ़ें