IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में जडेजा की फिरकी के आगे न्यूजीलैंड पस्त, पहली पारी में 235 रनों पर सिमटी
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम 235 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. डेरिल मिशेल ने 82 और विल यंग ने 71 रन बनाए.
बेंगलुरु और पुणे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही गवा चुकी है. WTC पॉइंट्स टेबल पर भारतीय टीम को पहले दो मैच गवाकर तगड़ा झटका लगा है. अब फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना होगा.
Innings Break!
Solid bowling display from #TeamIndia! 💪 💪
5⃣ wickets for Ravindra Jadeja
4⃣ wickets for Wahsington Sundar
1⃣ wicket for Akash DeepScorecard ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#TeamIndia | #INDvNZ | @imjadeja | @Sundarwashi5 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/H91914qtgt
— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
डेरिल और यंग के अलावा कोई भी कीवी बल्लेबाज लम्बी पारी न खेल सका. कप्तान टॉम लैथम ने 28 और ग्लेन फिल्पिस ने 17 रन बनाए. इन 4 के अलावा कोई भी डबल डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच पाया. भारतीय टीम की फिरकी से कोई भी बच न सका. रविन्द्र जडेजा ने पंजा खोला, सुंदर ने चार और आकाश दीप ने एक विकेट निकाला.
जडेजा ने जहीर खान को छोड़ा पीछे
जडेजा ने इस मैच में पांच विकेट के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. जडेजा ने इस मैच में ग्लेन फिलिप्स को आउट करते ही अपने टेस्ट करियर में 312 विकेट पूरे किए. जडेजा अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जहीर खान और ईशांत शर्मा को पीछे छोड़ दिया. जहीर और ईशांत दोनों ने ही अपने टेस्ट करियर में 311-311 विकेट निकाले हैं. जडेजा ने अब तक खेले 77 टेस्ट मैचों में 314 विकेट निकाले हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, अजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंत-श्रेयस और राहुल ऑक्शन में, धोनी-विराट और रोहित रिटेन, जानिए किन टीमों ने किसे किया रिटेन