मामा राहुल के साथ दिवाली Video में प्रियंका के बेटे, पेंट करते दिखे साथ, रेहान राजीव वाड्रा की राजनीति में सॉफ्ट एंट्री!

Rehan Rajeev Vadra: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा शेयर वीडियो में वह 10 जनपथ आवास पर रंगाई-पुताई करने वाले मजदूरों से बात करते हुए उनके ब्रश पर भी हाथ आजमाते हुए नजर आए. इसी वीडियो में वह अपने भांजे रेहान राजीव वाड्रा के साथ दिखे है.
Rahul Gandhi with Rehan Rajiv Vadra

भांजे रेहान राजीव वाड्रा के साथ दिवाली वीडियो में राहुल गांधी साथ दिखे है.

Rehan Rajeev Vadra: राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वह एक नव जवान लड़के के साथ नजर आए हैं. ये लड़का और कोई नहीं राहुल गांधी के भांजे यानी प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीब वाड्रा हैं. इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद से ही यह चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा शेयर वीडियो में वह 10 जनपथ आवास पर रंगाई-पुताई करने वाले मजदूरों से बात करते हुए उनके ब्रश पर भी हाथ आजमाते हुए नजर आए. इसी वीडियो में वह अपने भांजे रेहान राजीव वाड्रा के साथ दिखे है. राहुल के साथ रेहान के दिखने पर अब पॉलिटिकल एनालिस्ट इसे राजनीति में उनकी सॉफ्ट एंट्री मान रहे हैं.

एक्स पर पोस्ट वीडियो के कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा, ‘एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत!’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो के पोस्ट होते ही राजनीतिक गलियारे में कयासबाजी तेज हो गई है. पॉलिटिकल एनालिस्ट का मानना है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा भी अब जल्द ही राजनीति में एंट्री ले सकते हैं. कांग्रेस के समर्थक और विरोधी दोनों ही इस वीडियो को नेहरू-गांधी-वाड्रा परिवार के पांचवीं पीढ़ी के सदस्य के रूप में देख रहे हैं.

कौन है रेहान वाड्रा ?

एक तरफ जहां प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर रही हैं, तो अब वहीं उनके बेटे का यह वीडियो राजनीति में उनकी एंट्री का कयास लगा रहा है. 24 साल के रेहान एक विज़ुअल आर्टिस्ट और क्यूरेटर हैं. उनके विज़ुअल कार्यों में वन्यजीव और सड़क से लेकर व्यावसायिक फोटोग्राफी तक शामिल हैं. रेहान की नई दिल्ली और मुंबई सहित कई जगहों पर उनके कार्यों की प्रदर्शनियां आयोजित हो चुकी हैं.

 

वीडियो में क्याहै खास

शेयर वीडियो में राहुल गांधी अपने भांजे रेहान से कहते नजर आते हैं की ‘आमतौर पर हम जब दीवाली मनाते हैं, तो हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते, जिनकी वजह से हमारे घरों में खुशियां आती हैं. मैं आज उनसे बात करके, उनकी परेशानियां जानना चाहता हूं.’ इस वीडियो में राहुल के साथ ब्रश पर अपना हाथ आजमाते हुए देखा जा सकता है.

बता दें, 10 जनपथ बंगला सोनिया गांधी का निवास है. जब 2023 में राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था तब से वह यहीं रह रहे हैं. राहुल ने अपने भांजे को यह भी बताया कि वह 10, जनपथ बंगले के बड़े प्रशंसक नहीं हैं, क्योंकि यहीं रहते हुए उनके पिता राजीव गांधी की मौत हुई थी.

ज़रूर पढ़ें