CG News: राज्योत्सव का आज दूसरा दिन, राज्यपाल रामेन डेका होंगे मुख्य अतिथि, बॉलीवुड सिंगर देंगी प्रस्तुति
CG News: आज नवा रायपुर में राज्योत्सव का दूसरा दिन है. आज मुख्य अतिथि राज्यपाल रामेन डेका होंगे, जबकि इस आयोजन की अध्यक्षता CM विष्णुदेव साय करेंगे. शाम 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी.
बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन देंगी प्रस्तुति
जिसमें सांस्कृतिक लहर गंगा की टीम अपनी प्रस्तुति देगी. इसके बाद शाम 5:30 बजे लोक धुनों की मधुर ध्वनि से बैंजो, शहनाई और बांसुरी की धुनें राज्योत्सव स्थल को गूंजायमान कर देंगी. शाम 6 बजे “द मून लाइट रागा” की टीम अपने सुरों का जादू बिखेरेगी, और शाम 6:30 से 7:30 तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. शाम 7:30 बजे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार राजेश अवस्थी और उनकी टीम प्रस्तुति देंगे, जिसके बाद रात 8 बजे छत्तीसगढ़ की नन्ही लोक गायिका आरु साहू अपने सुरों से समां बांधेंगी. रात 8:30 बजे बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन की प्रस्तुति राज्योत्सव के दूसरे दिन का समापन करेगी. इसके साथ ही राज्योत्सव का कार्यक्रम जिला स्तर पर भी आयोजित होगा, जिसमें कैबिनेट मंत्री, सांसद, और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे.
पहले दिन बॉलीवुड सिंगर शान ने बांधा शमा
पहले दिन बॉलीवुड सिंगर शान ने अपने सुपरहिट गानों से फैंस का दिल जीता, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब शान स्टेज पर परफॉर्मेंस भूल गए. बता दें कि शान मंच पर फेमस छत्तीसगढ़ी सॉन्ग छुनुर छुनुर पैरी बाजे पर परफॉर्म कर रहे थे. तभी वे बीच में गाना भूल गए. इस बीच मंच पर सीएम साय पहुंचे तो उन्होंने कहा….सर गड़बड़ हो गई, इसके बाद फिर से उन्होंने पूरा गाना गया.