CG News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में है एशिया का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट, 50 हजार लोग एक साथ करते हैं पूजा

CG News: देशभर समेत छत्तीसगढ़ में आज से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़ और जगदलपुर समेत तमाम जिलों में छठ घाट बनाए गए हैं. वहीं आपको बता दें कि बिलासपुर में एशिया का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट है, जो 7 एकड़ में फैला हुआ है.
CG News

बिलासपुर का छठ घाट

CG News: देशभर समेत छत्तीसगढ़ में आज से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. दुर्ग, सरगुजा, रायगढ़ और जगदलपुर समेत तमाम जिलों में छठ घाट बनाए गए हैं. वहीं आपको बता दें कि बिलासपुर में एशिया का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट है, जो 7 एकड़ में फैला हुआ है.

बिलासपुर में एशिया का सबसे बड़ा स्थायी घाट

छठघाट की बात करें तो, देश में क्षेत्रफल के लिहाज से मुंबई के जुहू चौपाटी देश का सबसे बड़ा छठघाट है. लेकिन, यह स्थाई नहीं है. वहीं, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एशिया का सबसे बड़ा स्थाई और व्यवस्थित घाट है, जहां एक साथ 50 हजार से अधिक श्रद्धालु अर्घ्य देंगे. सूर्य की उपासना कर छठ की पूजा की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें- नान घोटाला मामले में एक्शन, EOW ने अनिल टुटेजा, आलोक शुक्ला समेत पूर्व महाधिवक्ता पर दर्ज की FIR

शाम 5:30 होगी महा आरती

अरपा नदी के तट पर आज शाम 5:30 बजे सूर्य की पूजा और महा आर्थिक आयोजन किया गया है जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के अलावा डिप्टी सीएम अरुण साव को भी निमंत्रित किया गया है. इसके अलावा स्थानीय विधायक भी पहुंचेंगे जो छठ महापर्व की परंपरा को आगे बढ़ाने में समाज के लोगों की मदद करेंगे.

पाटलिपुत्र के पदाधिकारी ने की अरपा नदी को शुद्ध रखने की अपील

पाटलिपुत्र मंच के पदाधिकारी ने अरपा नदी को साफ रखने और शुद्ध रखने के अपील की है उनका कहना है कि यह बिलासपुर के लिए वरदान है जिसे सादगी के तौर पर रखना बिलासपुर के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है यही वजह है कि उन्होंने यहां पॉलीथिन नहीं फेंकने और छठ महापर्व में सभी समाज के लोगों को एकजुट होने की बात कही है.

ज़रूर पढ़ें