CG News: छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण सम्मान 2024 की हुई घोषणा, जानिए किन्हे मिलेगा सम्मान

CG News: नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव 2024 के अंतिम दिन राज्य अलंकरण समारोह होगा. इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में प्रेस कांफ्रेस की. उन्होंने राज्य अलंकरण से सम्मानित होने वाले लोगों की लिस्ट भी जारी की है.
CG News

डिप्टी सीएम अरुण साव

CG News: नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव 2024 के अंतिम दिन राज्य अलंकरण समारोह होगा. इसे लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में प्रेस कांफ्रेस की. उन्होंने राज्य अलंकरण से सम्मानित होने वाले लोगों की लिस्ट भी जारी की है.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने की राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा

डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि राज्योत्सव समारोह के अंतिम दिन विशेष अलंकरण कार्यक्रम होगा, जिसमें समाज, शिक्षा, कला, संस्कृति, खेल और विज्ञान समेत विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने  कि छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है. साय सरकार बनने के बाद एक बार फिर संकल्प दोहराया गया कि हमने बनाया और हम ही संवारेंगे. राज्योत्सव समारोह के समापन कार्यक्रम में राज्य अलंकरण पुरस्कार उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देने वाले है. 36 अलंकरण उपराष्ट्रपति के हाथों दिलाए जाएंगे. 16 अलग-अलग विभागों से संबंधित राज्य अलंकरण है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इस जिले में है एशिया का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट, 50 हजार लोग एक साथ करते हैं पूजा

अलग-अलग क्षेत्रों में इन्हें मिलेगा सम्मान

इसमें बूटलू राम मठरा को शहीद वीरनारायण सम्मान, मनोहर गोशाला को यति यातनलाल सम्मान, छोटी मेहरा को गुण्डाधुर सम्मान और सतनामी महिला जागृति समिति को मिनीमाता सम्मान दिया जाएगा. वहीं भोला राम सिन्हा को प्रिंट मीडिया का चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पुरस्कार और मोहन तिवारी को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार और प्रिंट मीडिया अंग्रेजी के लिए मुकेश एस सिंह को पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं शिवकुमार चंद्रवंशी और खेमराज पटेल को डॉ खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार, सियाराम अग्रवाल को महाराज अग्रसेन सम्मान, पंडित सुधाकर रामभऊ शेवलीकर को चक्रधर सम्मान, पंडिताइन मांडवी को दाऊ मंदराजी सम्मान, डॉ सत्यभामा अडल को पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नान घोटाला मामले में एक्शन, EOW ने अनिल टुटेजा, आलोक शुक्ला समेत पूर्व महाधिवक्ता पर दर्ज की FIR

सीएम साय ने X पर पोस्ट कर दी बधाई

ज़रूर पढ़ें