‘मैं अब कोई चुनाव नहीं लडूंगा’, शरद पवार ने राजनीति से संन्यास के दिए संकेत, बोले- कहीं तो रुकना ही पड़ेगा
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में इस समय विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी बीच राजनीति से रिटायरमेंट को लेकर एनसीपी नेता शरद पवार ने एक बड़ा हिंट दिया है. हाल के समय में अजित पवार कई बार उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल उठा चुके हैं. एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने अपने रिटायरमेंट को लेकर हिंट देते हुए कहा है कि अब नए लोगों को चुनकर आना चाहिए. 84 साल की उम्र में भी शरद पवार राजनीति में काफी सक्रिय हैं.
राजनीति से अपने रिटायरमेंट के संकेत देते हुए एनसीपी एसपी के प्रमुख शरद पवार ने कहा, “कहीं तो रुकना ही पड़ेगा.” उन्होंने कहा, “मुझे अब कोई चुनाव नहीं लड़ना है. मुझे अब चुनाव को लेकर रुकना पड़ेगा और नए लोगों को आगे आना होगा.”
ये भी पढ़ें- सरकार अब नहीं कर सकती हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा! इस मामले में Supreme Court ने दे दिया ऐतिहासिक फैसला
मैं अब चुनाव नहीं लडूंगा- शरद पवार
पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार ने आगे कहा, “मैंने अभी तक 14 बार चुनाव लड़ा है. मैं यह बताना चाहता हूं कि अब मैं सरकार का हिस्सा नहीं हूं. मेरे राज्यसभा के कार्यकाल में अभी डेढ़ साल का समय बचा हुआ है. इसके बाद मैं राज्यसभा में जाऊंगा या नहीं, इस पर मुझे विचार करने की जरूरत है. मैं अब चुनाव नहीं लडूंगा. मुझे अब एमएलए या एमपी नहीं बनना है. मैं लोगों को सेवा करना चाहता हूं. अगर हमारे विचारों के साथ सरकार आती है तो हम सरकार के साथ मजबूती से खड़े होंगे.
भतीजे अजित पवार ने उम्र पर कसा था तंज
इस साल की शुरुआत में अजित पवार ने एनसीपी नेता शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उम्र के इस पढ़ाव पर उन्हें घर में रहना चाहिए, पता नहीं वो कब संन्यास लेंगे. जिसके बाद शरद पवार ने पलटवार भी किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था, “मेरी उम्र को लेकर अजित पवार बार-बार बयान देते हैं. अभी मेरे राज्यसभा कार्यकाल में समय बचा हुआ है. तब तक मैं सेवा करूंगा. उसके बाद मैं कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा.”