वाराणसी के बंद कमरे में मिली अफसर की लाश, बेड पर पड़ा था शव, परिवार से रात में हुई थी बात

Uttar Pradesh: वाराणसी में डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस अफसर की लाश मिली है. घर के जिस कमरे से अफसर की लाश मिली है वह अंदर से बंद था. बुधवार सुबह जब नौकरानी घर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला. पुलिस के आने पर दरवाजे को तोड़ा गया.
Narendra Sharma

Narendra Sharma

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बड़ी खबर सामने आ रही है. वाराणसी में डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस अफसर नरेंद्र शर्मा की लाश मिली है. घर के जिस कमरे से अफसर की लाश मिली है वह अंदर से बंद था. बुधवार सुबह जब नौकरानी घर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद नौकरानी ने ड्राइवर को इसकी सूचना दी. उसने पुलिस बुलाया. पुलिस के आने पर दरवाजे को तोड़ा गया. अंदर बेड पर अफसर मृत पड़े थे. उनका फोन नीचे पड़ा था. आशंका है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है.

रात में घर वालों से हुई थी

52 वर्षीय नरेंद्र शर्मा वाराणसी के गीता नगर कॉलोनी में किराए केमाकन में रहते थे. मिल रही जानकारी के अनुसार वह वह मूल रूप से मथुरा के रहने वाले थे. मंगलवार शाम को ड्यूटी से आने के बाद उन्होंने ड्राइवर को घर जाने के लिए बोल दिया था. नरेंद्र ने खाना खाकर घर वालों से बात बात भी की थी.

नौकरानी ने दरवाजा खटखटाया

बुधवार सुबह जब नरेंद्र शर्मा की नौकरानी उनके किराए वाले मकान पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था. उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई मूवमेंट नहीं हुआ. फिर उसने नरेंद्र को कॉल किया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद पड़ोसियों से जानकारी ली तो पता चला कि आज सुबह से वह बाहर ही नहीं निकले हैं. फिर उसने ड्राइवर को कॉल किया तो थोड़ी देर बाद ड्राइवर भी घर पहुंचा. इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. सूचना पर लालपुर थाना प्रभारी विवेक पाठक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. फिर दरवाजा तोड़ा गया.

यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: फिर से 370 लागू करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पास, बीजेपी ने किया हंगामा

मथुरा में रहता है परिवार

नरेंद्र शर्मा का परिवार मथुरा में रहता है. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं, जो मथुरा में हीं पढ़ते हैं. 5 महीने पहले ही वह प्रयागराज से ट्रांसफर होकर वाराणसी आए थे. नरेंद्र शर्मा दिवाली पर घर गए थे, सोमवार सुबह ही वाराणसी लौटे थे.

 

ज़रूर पढ़ें