Team India: ऑस्ट्रेलिया से सीरीज जीतकर WTC फाइनल में जगह बना पाएगी टीम इंडिया? जानें क्या है समीकरण
Team India: न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 3-0 से टेस्ट सीरीज में हराकर न केवल एक बड़ा झटका दिया, बल्कि WTC की पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम को टॉप पोजिशन से भी हटा दिया है. इस हार के बाद भारतीय टीम के लिए WTC फाइनल की राह बेहद मुश्किल हो गई है. अब भारतीय टीम को अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. अगर भारत को WTC फाइनल में जगह बनानी है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-0 या 4-1 से हराना होगा.
The race to the #WTC25 Finale just got even more thrilling after New Zealand’s stunning 3-0 whitewash of India 👊
State of play ➡ https://t.co/Q9YCYizhHX pic.twitter.com/PHNlOsjBJs
— ICC (@ICC) November 4, 2024
ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने पर भारत स्थान लगभग पक्का
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा देती है, तो भारतीय टीम के पास कुल 65.79% पर्सेंटेज पॉइंट्स होंगे. इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और भारत का फाइनल में पहुंचना तय हो सकता है.
वहीं अगर न्यूजीलैंड अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 3-0 से हराता है तो उसके पास 64.29% पॉइंट्स होंगे. दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका अपनी घरेलू सीरीज में पाकिस्तान और श्रीलंका को 2-0 से हराता है तो उसके पास 69.44% पॉइंट्स होंगे. ऐसे में फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला संभव है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: स्टार्क-पंत और श्रेयस दो करोड़ के बेस प्राइस पर, स्टोक्स लेंगे ब्रेक, इस कीमत पर रजिस्टर हुए सारे खिलाड़ी
क्या होगा अगर भारत सीरीज हार जाता है?
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हार जाती है, तब भी WTC फाइनल की दौड़ में बने रहने की संभावना रहेगी, लेकिन इसके लिए भारतीय टीम को अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा.
1. यदि ऑस्ट्रेलिया भारत को 3-2 से हरा देता है, और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड सीरीज 1-1 से ड्रॉ होती है.
2. साउथ अफ्रीका अपनी सीरीज श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलता है.
3. ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में 0-0 से ड्रॉ करता है.
इन स्थितियों में, ऑस्ट्रेलिया के 58.77% पॉइंट्स होंगे और भारतीय टीम के पास 53.51% पॉइंट्स रहेंगे. इस तरह WTC फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो सकता है.