Chhattisgarh By Election: सचिन पायलट ने आकाश शर्मा के लिए किया प्रचार, बोले- अपनी गलतियां छिपाने के लिए बिना तथ्य के लांछन लगा रही सरकार
Chhattisgarh By Election: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आए है, उन्होंने रायपुर दक्षिण में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा, बाई इलेक्शन के माध्यम से संदेश देना जरूरी है. नौजवान को टिकट दिया है. अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं. पूरी सरकार चुनाव में लगी हुई है. नौजवानों के ऊर्जा के बल पर उपचुनाव जीतेंगे.
सचिन पायलट ने आकाश शर्मा के लिए किया प्रचार
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए प्रचार किया. उन्होंने कहा कि बाई इलेक्शन के माध्यम से संदेश देना जरूरी है. नौजवान को टिकट दिया है अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं. पूरी सरकार चुनाव में लगी हुई है. नौजवानों के ऊर्जा के बल पर चुनाव जीतेंगे. सरकार के 1 साल के कार्यकाल का आंकलन कर रहे हैं. आज जो लायन आर्डर के हालात बने हैं. मुख्यमंत्री के खुद के क्षेत्र में हत्याएं हो रही है. उप मुख्यमंत्री के क्षेत्र में हिंसक घटनाएं हो रही है. विपक्ष को लगातार दबाने का काम किया जा रहा है. एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. सभी वर्ग के लोग हमारे प्रत्याशी के साथ खड़े हुए हैं. चुनाव में अच्छा समर्थन हम लोगों को मिल रहा है.
अपनी गलतियां छुपाने के लिए बिना तथ्य के लांछन लगा रहे – सचिन पायलट
उन्होंने बीजेपी के आरोप पर कहा कि अपनी गलतियां छुपाने के लिए बिना तथ्य लांछन लगा दे. फेक आईडी बनाकर बदनाम करने की कोशिश की गई. अपने जान बचाने के लिए, अपनी जवाब देही से भगाने के लिए सारे हथकंडे है. केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. छोटी सी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए लोगों में खौफ नहीं है. असामाजिक तत्व के लोग गोलियां चला रहे हैं. कांग्रेस पर आरोप लगाना नर्वसनेस तो सरकार में दिखाता है.