जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भिड़े विधायक, हुई हाथापाई, 370 के मुद्दे पर BJP और NC आमने-सामने

Jammu-Kashmir: दोनों दलों के विधायक वेल में आकर पहले तो नारेबाजी करने लगे, इसके बाद आपस में ही विधायक धक्का-मुक्की करने लगे. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हाथापाई आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव से जुड़ा हुआ है.
Jammu-Kashmir Assembly

धारा 370 के प्रस्ताव पर बीजेपी और नेशनल काॅन्फ्रेंस के विधायक J&K विधानसभा में लड़ने लगे.

Jammu-Kashmir: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में धारा 370 के प्रस्ताव पर बीजेपी और नेशनल काॅन्फ्रेंस के विधायक आमने सामने आ गए हैं. दोनों के बीच जम कर हाथापाई हुई. विधानसभा में आपस में भिड़ बीजेपी और एनसी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों दलों के विधायक वेल में आकर पहले तो नारेबाजी करने लगे, इसके बाद आपस में ही विधायक धक्का-मुक्की करने लगे. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हाथापाई आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव से जुड़ा हुआ है.

 

कैसे शुरू हुई हाथापाई

जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने जुरूवर को विधानसभा में धारा 370 का बैनर दिखाय. बैनर दिखाए जाने का बीजेपी नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने विरोध किया. जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. विधानसभा में हालात ऐसे हो गए कि मार्शल को बीच-बचाव के लिए सामने आना पड़ा.

विवादित पोस्टर छिनने को लेकर बीजेपी और नेशनल काॅन्फ्रेंस के विधायक आमने-सामने आ गए. विवादित बैनर को लेकर विधानसभा में हुई हाथापाई के बाद सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया. विधानसभा में हंगामा कर रहे विपक्ष के कुछ विधायकों को मार्शलों ने बाहर निकाला.

 

खुर्शीद अहमद शेख लंगेट विधानसभा सीट से अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक हैं. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने धारा 370 और 35ए को फिर से बहाल करने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया था.

भारत माता की पीठ में छुरा घोंपने का काम हुआ है- बीजेपी

इस पूरे मामले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी विधायक निर्मल सिंह ने कहा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास बन चुका है. उमर सरकार इस प्रकार के कदमों से पाकिस्तान का हौंसला बढ़ा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल काॅन्फेंस ने मां भारती की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है. हंगामा बढ़ने के बाद मार्शल को आना पड़ा. कुछ विधायकों को धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया.

यह भी पढ़ें: यासीन मलिक की पत्नी ने राहुल गांधी से लगाई मदद की गुहार, कहा- आरोप मनगढ़ंत, जेल में जान पर खतरा

बीजेपी ने कहा, धारा 370 के प्रस्ताव को गैर संवैधानिक तरीके से विधानसभा में लाकर चोरों की तरह छिपकर जल्दबाजी में पेश करना दिखाता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोबारा जम्मू-कश्मीर में हालात खराब करना चाहती है.

बीजेपी ने यह भी कहा, कांग्रेस और एनसी दरअसल आतंकवादियों के एजेंडे को कश्मीर में पूरा करने की साजिश कर रही है. लेकिन बीजेपी विधानसभा के अंदर और बाहर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की ईंट से ईंट बजा देगी लेकिन इस एजेंडे को यहां चलने नहीं देगी.

ज़रूर पढ़ें