पुतिन ने भारत को बताया ग्रेट पावर, कहा- रूस और भारत के संबंध ऐतिहासिक

President Vladimir Putin: राष्ट्रपति पुतिन ने वल्दाई डिसक्शन क्लब को संबोधित करते हुए, भारत की बेहतरीन आर्थिक विकास दर को सराहते हुए कहा कि रूस और भारत के संबंध ऐतिहासिक हैं. दोनों देशों के इतिहास आपसी विश्वास और सहयोग से जुड़ा हुआ है.
President Vladimir Putin and PM Narendra Modi

President Vladimir Putin and PM Narendra Modi

President Vladimir Putin: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक क्लब को संबोधित करते हुए भारत को ग्रेट पावर बताया है. राष्ट्रपति पुतिन ने भारत तारीफ करते देशको महान शक्ति बताया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत की भारतीय अर्थव्यवस्था, संस्कृति और भविष्य की संभावनाओं की जमकर भी जम कर तारीफ की.

राष्ट्रपति पुतिन ने यह बातें वल्दाई डिसक्शन क्लब को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने भारत की बेहतरीन आर्थिक विकास दर को सराहते हुए कहा कि रूस और भारत के संबंध ऐतिहासिक हैं. दोनों देशों के इतिहास आपसी विश्वास और सहयोग से जुड़ा हुआ है. भारत और रूस का सहयोग रक्षा से लेकर आर्थिक विकास तक लगभग हर क्षेत्र में में बना हुआ है. भारत के लगातार बढ़ रहे वैश्विक प्रभुत्व का हवाला देते हुए पुतिन ने कहा कि भारत का स्थान दुनिया की महाशक्तियों के बीच हो रहा है.

रूस यात्रा पर गए थे पीएम

बता दें कि पीएम मोदी 8 जुलाई को रूस की यात्रा पर थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन को गले लगाया था. मोदी का पुतिन को गले लगाना पश्चिमी देशों को पसंद नहीं आया था. उस वक़्त अमेरिका ने भारत से यह भी कहा था कि उसे एक पक्ष चुनना होगा. भारत न्यूट्रल नहीं रह सकता.

पीएम मोदी के रूस यात्रा के दौरान कई हंगामे और आलोचनाएं हुई थी. पीएम मोदी ने तब कहा था कि जब बम और गोलियां बरस रहीं हों तब शांति वार्ता सफल नहीं हो सकती. संघर्ष का समाधान युद्ध नहीं हो सकता.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में पवार Vs पवार की लड़ाई… अजित ने पीएम से लगाई गुहार, गलती से ले रहे सीख!

ब्रिक्स समिट में भारत रूस की दिखी दोस्ती

हल ही में हुए ब्रिक्स समिट ने भारत और रूस की दोस्ती को पूरी दुनिया ने देखा। दोनों देशों ने अपनी दोस्ती का एक और नया आयाम कायम किया. ब्रिक्स समिट के दौरान पीएम मोदी हिंदी और राष्ट्रपति पुतिन रूसी भाषा में बोल रहे थे. दोनों नेताओं की बातों को रूसी और हिंदी में अनुवाद करने के लिए ट्रांसलेटर मौजूद थे. लेकिन पुतिन ने पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत और रूस के संबंध इतने गहरे हैं कि मुझे लगता है आप मेरी बातें बिना ट्रांसलेटर की मदद के भी समझ सकते हैं. पुतिन की इस टिप्पणी पर पीएम मोदी ने मुस्कुरा का हां कहा था.

ज़रूर पढ़ें