CG Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 11 ASP स्तर के अधिकारियों समेत 36 ऑफिसर्स का तबादला
CG Transfer: छत्तीसगढ़ में 11 ASP (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक) स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. राज्य सरकार ने 8 ASP, 2 SDOP और एक उप पुलिस अधीक्षक का तबदला किया है. इसके अलावा 25 DSP और सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है. इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.
11 ASP स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ में 11 ASP स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है. इनमें दुर्ग, कोरिया, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर समेत कुल 8 जिलों के ASP शामिल हैं. साथ ही 2 SDOP और एक उप पुलिस अधीक्षक का नाम शामिल है.
25 DSP और सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियों का हुआ तबादला
11 11 ASP स्तर के अधिकारियों के अलावा 25 DSP और सहायक सेनानी स्तर के अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. बलरामपुर और धमतरी जिले के क्राइम DSP के अलावा रायगढ़, महासमुंद, बस्तर, सूरजपुर, दुर्ग, बिलासपुर कबीरधाम, कांकेर और राजनांदगांव जिले के DSP रैंक के अधिकारीयों का ट्रांसफर हुआ है.
11 ASP स्तर के अधिकारियों का ट्रांसफर.
- मेघा टेम्भुरकर को सेनानी, 3री वाहिनी अमलेश्वर, दुर्ग
- उमेश कश्यप को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा
- शैलेंद्र कुमार पाण्डेय को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, धमतरी
- गरिमा द्विवेदी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, गरियाबंद
- मोनिका ठाकुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोद
- ऋचा मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात दुर्ग
- राजेंद्र जायसवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर
- निमिषा पाण्डेय को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, बस्तर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सारंगढ़ किया गया
- यूलैण्डन यार्क को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विशेष आसूचना शाखा दंतेवाड़ा कैंप, उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय दंतेवाड़ा किये गये स्थानान्तरण को संशोधित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बीजापुर किया गया
- उद्यन बेहार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विशेष आसूचना शाखा कांकेर कैंप कांकेर, उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय कांकेर किये गये स्थानान्तरण को संशोधित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर किया गया
- दिनेश कुमार सिन्हा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऑप्स, बीजापुर