मणिपुर में 11 उग्रवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, CRPF चौकी पर हमला करने पहुंचे थे, तनाव के बीच कुकी संगठन ने बुलाया बंद

Manipur Violence:सोमवार दोपहर 2.30 बजे मणिपुर के बोरोबेकेरा के जकुराडोर करोंग इलाके की है. बोरोबेकेरा पुलिस स्टेशन और CRPF चौकी पर इन उग्रवादियों ने पहले हमला किया। जवाबी कार्रवाई के दौरान CRPF का एक जवान घायल हुआ.
Manipur Violence

सोमवार को मणिपुर में CRPF जवानों ने एनकाउंटर में 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया है.

Manipur Violence: पिछले डेढ़ साल से मणिपुर में चल रहे हिंसा का दौर अब तक नहीं थमा है. इसी बीच सोमवार को मणिपुर के जिरिबाम जिले में CRPF जवानों ने एनकाउंटर में 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया है. यह घटना सोमवार दोपहर 2.30 बजे बोरोबेकेरा के जकुराडोर करोंग इलाके की है. बोरोबेकेरा पुलिस स्टेशन और CRPF चौकी पर इन उग्रवादियों ने पहले हमला किया. जवाबी कार्रवाई के दौरान CRPF का दो जवान घायल हुए, जिनका असम के सिलचर में इलाज जारी है. यह इलाका असम सीमा से लगा हुआ है.

पुलिस स्टेशन पर हमला करने पहुंचे थे उग्रवादी

मणिपुर में बीते चार दिनों से राज्य में हिंसा की 8 अलग-अलग वारदातें सामने आईं हैं. अब एक बार फिर से 11 नवंबर को प्रदेश के जिरीबाम जिले में बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन और उसके पास स्थित CRPF कैंप पर हथियारबंद कुकी उग्रवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. उन्होंने बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर स्थित जकुराडोर करोंग बाजार में और उसके आसपास कई दुकानों और घरों को भी आग लगा दी. इसके बाद CRPF की जवाबी कार्रवाई में 11 उग्रवादी एनकाउंटर में मारे गए.

 

CRPF जवान भी घायल

पुलिस और CRPF का उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ के दौरान CRPF के दो जवान भी घायल हो गए. उनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जवाबी कार्रवाई के दौरान CRPF के घायल दोनों जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घायल जवानों का असम के सिलचर में इलाज जारी है.

कुकी संगठन ने बुलाया बंद

अब इन उग्रवादियों के मारे जाने के बाद कुकी संगठन ने मंगलवार, 12 नवंबर को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य के सभी पहाड़ी इलाकों में पूर्ण बंद का आह्वान किया है. मणिपुर पुलिस ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज, 11 नवंबर, 2024 को जिरीबाम जिले में जकुराडोर और बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के पास स्थित CRPF पोस्ट पर दोपहर, सशस्त्र उग्रवादियों ने हमला किया. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. जिसमें 11 उग्रवादी मारे गए. उग्रवादियों के साथ इस मुठभेड़ में CRPF कांस्टेबल संजीव कुमार को गोली लग गई. असम के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.’

11 उग्रवादी ढेर

CRPF और पुलिस की जवाबी फायरिंग 40-45 मिनट तक चली. इसके बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया. गोलीबारी बंद होने के बाद क्षेत्र की तलाशी ली गई तो हथियार और गोला-बारूद जिसमें 3 एके, 4 एसएलआर, 2 इंसास, 01 आरपीजी, पंप एक्शन गन, बीपी हेलमेट और मैगजीन के साथ सशस्त्र आतंकवादियों के 11 शव बरामद किए गए. इस हमले के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच की जा रही है.

 

उग्रवादियों के सम्मान में बंद- कुकी संगठन

कुकी संगठन ने एक बयान में कहा, ‘जिरीबाम में हुई दुखद घटना में हमने सीआरपीएफ के हाथों अपने 11 कुकी-जो ग्राम स्वयंसेवकों को खो दिया, जिनकी बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई. संगठन ने पीड़ितों के सम्मान में और हमारे सामूहिक दुख और एकजुटता को व्यक्त करने के लिए 12 नवंबर को सुबह 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पूर्ण बंद की घोषणा की है. हमारे बहुमूल्य ग्राम स्वयंसेवकों की हत्या न केवल उनके परिवारों के लिए, बल्कि पूरे कुकी-जो समुदाय के लिए एक विनाशकारी झटका है. कुकी-जो शांति, न्याय और सुरक्षा के लिए इस संघर्ष में एकजुट हैं. हम आज हुई हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए तत्काल और गहन जांच की मांग करते हैं.’

यह भी पढ़े: एस जयशंकर ने नरेंद्र मोदी को बताया ‘डिमांडिंग बॉस’, बोले- पीएम के सामने पूरी तरह से तैयार रहना होगा

जि​रीबाम में लगा कर्फ्यू

इधर, जिरीबाम में कर्फ्यू लगा दिया गया है. क्षेत्र में लगे कर्फ्यू को लेकर अधिकारियों ने कहा, ‘जिस बोराबेकरा पुलिस स्टेशन पर उग्रवादियों ने हमला किया, उसके परिसर में एक राहत शिविर भी है, और इस घटना के बाद वहां रहने वाले पांच लोग लापता हैं. यह स्पष्ट नहीं है कि उग्रवादियों ने इन नागरिकों का अपहरण कर लिया या हमला शुरू होने के बाद वे छिप गए थे. उनकी तलाश की जा रही है. कुछ असामाजिक तत्वों की गैरकानूनी गतिविधियों के कारण क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बाधित होने की आशंका है और मानव जीवन और संपत्तियों को गंभीर खतरा है. इसलिए पूरे इलाके में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू रहेगा.’

 

ज़रूर पढ़ें