IND vs AUS: पहले टेस्ट से रोहित बाहर, बुमराह करेंगे कप्तानी, ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग

रोहित शर्मा के ना होने पर ओपनिंग पर सबकी नजरें होंगी. इस पर हेड कोच ने स्पष्ट किया कि केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग के लिए ऑप्शन हैं.
BCCI

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. लेकिन, इस बड़ी सीरीज से पहले ही भारतीय टीम को एक बुरी खबर का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस बात की है. गंभीर ने कहा कि रोहित के पहले टेस्ट में न खेलने पर जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. यह दूसरी बार होगा जब बुमराह भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे.

गौतम गंभीर ने सोमवार 11 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के ना होने पर उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा के बारे में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. उम्मीद है कि वह जल्द ही उपलब्ध होंगे, लेकिन फिलहाल यह साफ है कि वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.”

रोहित की जगह ये करेंगे ओपनिंग

रोहित शर्मा के ना होने पर ओपनिंग पर सबकी नजरें होंगी. इस पर हेड कोच ने स्पष्ट किया कि केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग के लिए ऑप्शन हैं. गंभीर ने कहा, “हम बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरने की कोशिश करेंगे, इसलिए ओपनिंग में भी हमारे पास कुछ अच्छे विकल्प हैं.” इसके अलावा, केएल राहुल के बारे में गंभीर ने कहा कि वह फ्लेक्सिबल खिलाड़ी हैं और टीम के हित में किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

विराट पर सबकी नजरें

भारतीय टीम का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा विराट कोहली के लिए अहम होने वाला है. कोहली पिछले कुछ समय से खराब फोर्म से गुजर रहे हैं. हाल ही में खत्म हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली ने 6 पारियों में केवल 93 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. कोहली को इस सीरीज में फ्रंट से लीड करते हुए टीम को आगे ले जाना होगा.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर रचा इतिहास, 22 साल बाद जीती सीरीज

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल/अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अश्विन, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा.

ज़रूर पढ़ें