“एक हैं तो सेफ हैं”, महाराष्ट्र के चिमूर में पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, विकास के नाम पर MVA को घेरा
PM Modi: महाराष्ट्र के चिमूर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला किया और आदिवासी समाज की एकता को बनाए रखने की अपील की. पीएम ने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य समाज को बांटना है, ताकि उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाए. उन्होंने लोगों से अपील की कि कांग्रेस से बचें और एकजुट रहें.
“कांग्रेस और उसके साथियों ने चिमूर को सिर्फ और सिर्फ खूनी खेल दिए है.”- पीएम मोदी#MaharashtraElection2024 #PMModi #BJP #INDIAAlliance #MahaVikasAghadi #VistaarNews pic.twitter.com/lYUhZqj0DT
— Vistaar News (@VistaarNews) November 12, 2024
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आरक्षण के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण का विरोध करती रही है. कांग्रेस के शाही परिवार की मानसिकता ही ऐसी है कि वे खुद को देश पर राज करने के लिए पैदा हुए मानते हैं. पीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही दलितों और पिछड़े वर्गों को आगे नहीं बढ़ने दिया.
किसानों के हितों की बात
पीएम ने महाराष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए किसानों की समृद्धि को अनिवार्य बताया. उन्होंने कहा कि वर्तमान महायुति सरकार और केंद्र सरकार मिलकर किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं. उन्होंने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ और ‘नमो शेतकरी योजना’ का बात करते हुए कहा कि यह सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को लेकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वे गरीबों की परेशानियों को समझते हैं और उनके जीवन को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP News: पीसीएस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे छात्र, केशव प्रसाद मौर्य ने दिए समाधान निकालने के निर्देश
अघाड़ी सरकार विकास में डाली बाधा
पीएम ने महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि अघाड़ी सरकार ने प्रदेश में मेट्रो परियोजनाओं, वधावन पोर्ट, और समृद्धि महामार्ग जैसे विकास कार्यों को रोकने का काम किया. उन्होंने कहा कि महायुति सरकार के साथ-साथ केंद्र में एनडीए सरकार होने से महाराष्ट्र में विकास की डबल रफ्तार देखने को मिल रही है.
पीएम ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर नक्सलवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने इस क्षेत्र के लोगों को हिंसा और खूनी खेलों में उलझाए रखा.