Chhattisgarh Bypolls: रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, जानें यहां का सियासी समीकरण
Chhattisgarh Bypolls: छत्तीसगढ़ की VIP सीट रायरपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पर जा सकते हैं. इस विधानसभा सीट पर 2.71 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर नए विधायक को चुनेंगे. उपचुनाव के लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
जानिए सीट की डिटेल
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस उपचुनाव के लिए 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरुष मतदाता, एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता और 52 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं.
कौन आमने-सामने?
रायपुर दक्षिण के चुनावी दंगल में BJP ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव क्यों?
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में जीत के बाद वह 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी जीत गए. ऐसे में सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इस कारण रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट खाली हो गई और अब यहां पर उपचुनाव हो रहा है.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट BJP का गढ़ मानी जाती है. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल लगातार आठ बार इस सीट से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. वहीं, साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सबसे बड़ी जीत हासिल की थी.
कब आएगा रिजल्ट
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित होगा.