फॉग की चपेट में दिल्ली-NCR, धुंध के बीच दफ्तर जा रहे लोग, विजिबिलिटी हुई कम

Delhi- NCR: 13 नवंबर की सुबह इस मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है. धुंध के कारण विजिबिलिटी यानी दृश्यता काफी कम हो गई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे 100 मीटर विजिबिलिटी रही.
Fog In Delhi-NCR

धुंध के कारण दिल्ली-एनसीआर में अंधेरा छाया है.

Delhi- NCR: बुधवार सुबह जब Delhi- NCR में लोगों की नींद खुली तो उन्हें लगा ही नहीं कि सुबह हो चुकी है. हर तरफ अंधेरा ही दिखा. यह अंधेरा धुंध के कारण छाया हुआ था. सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक धुंध के कारण घना अंधेरा छाया रहा. इस दौरान लोग बच्चों को स्कूल छोड़ने और दफ्तर जाने के लिए गाड़ियों के हेडलाइट्स को ऑन रखते दिखें.

 

दिल्ली-एनसीआर के साथ साथ पंजाब और यूपी समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में बुधवार, 13 नवंबर की सुबह इस मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है. धुंध के कारण विजिबिलिटी यानी दृश्यता काफी कम हो गई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे 100 मीटर विजिबिलिटी रही. वहीं हिंडन एयरपोर्ट और पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है. सड़कों पर लोग गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर चल रहे हैं. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ इसके छंटने की उम्मीद है.

तापमान में आई गिरावट

दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज अचनानक मौसम ने करवट ले ली है. घने कोहरे के बीच दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में अचानक तापमान में गिरावट आई है. दिल्ली-यूपी-पंजाब-बिहार से लेकर असम तक सुबह-सुबह आसमान में धुंध नजर आ रही है. साथ ही तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है.

 

हरियाणा में भी कोहरे की दस्तक

हरियाणा के सोनीपत में घने कोहरे ने कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी होती दिखी. सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ने के साथ सोनीपत से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी कोहरे और धुंध का असर दिखाई दिया. दिल्ली-अंबाला और अंबाला-दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

यह भी पढ़ें: “2 दिन में 50 लाख दो नहीं तो जान से मार दूंगा…”, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली धमकी

AQI बहुत खराब श्रेणी में

एक तरफ जहां दिल्ली-NCR के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत ख़राब श्रेणी में रह रहा है. दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार चिंता का विषय बना हुआ है. बीते कई दिनों से AQI बहुत खराब और कई जगह गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.

13 नवंबर की सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली में औसतन AQI 349 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की गई. वहीं, हल्की ठंड के साथ कोहरा भी छाया हुआ है.

ज़रूर पढ़ें