फिर CM नीतीश ने छुए PM मोदी के पैर, प्रधानमंत्री ने उठाया और कुर्सी पर बिठाया, Video

Bihar: बुधवार को दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने दोनों हाथों से पैर छूकर प्रधानमंत्री मोदी को प्रणाम किया. हालांकि पीएम ने नीतीश को रोक कर उन्हें बगल की कुर्सी पर बैठा दिया.
Nitish Kumar tries to touch PM's feet at Bihar event.

सीएम नीतीश कुमार ने दोनों हाथों से पैर छूकर प्रधानमंत्री मोदी को प्रणाम किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Bihar: बिहार में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार मंच पर साथ हो तो ऐसा मौका जरूर बनता है कि वीडियो वायरल हो जाता है. अब एक बार फिर से पीएम मोदी और नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी के पैर छुते दिखे. मौका था बिहार के दरभंगा में AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम का. बुधवार को दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने दोनों हाथों से पैर छूकर प्रधानमंत्री मोदी को प्रणाम किया. हालांकि पीएम ने नीतीश को रोक कर उन्हें बगल की कुर्सी पर बैठा दिया.

 

नीतीश ने मोदी के फिर छुए पैर

दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम हुए इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नीतीश कुमार कार्यक्रम में अपना भाषण पूरा कर पीएम के बगल में लगी अपनी कुर्सी की ओर बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री भी हाथ से उनकी कुर्सी की ओर इशारा करते दिख रहे हैं. कुर्सी पर बैठने से पहले सीएम नीतीश मोदी के सामने झुककर दोनों हाथों से उनके पैर छूकर उनको प्रणाम करते हैं.

नीतीश ने पहले ऐसा कब किया

यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैरों को छूकर प्रणाम किया है. आज से पहले 8 जून को दिल्ली में NDA की बैठक में भी नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छूए थे. वहीं 3 नंवबर को पटना में सीएम ने पूर्व सांसद आरके सिन्हा के भी पैर छू लिए थे. वो चित्रगुप्त पूजा में शामिल होने पहुंचे थे.

हाथ उठाकर PM का अभिवादन कीजिए- नीतीश कुमार

दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी हमारी सोच से बेहतर AIIMS बनवाएंगे.’ उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करने को कहा. इस दौरान पोडियम से ही उन्होंने पीएम को हाथ जोड़ कर प्रणाम भी किया. नीतीश ने आगे कहा- 2003 में पहली बार वाजपेयी जी की सरकार ने पटना AIIMS बनाने का फैसला लिया था. दरभंगा AIIMS बनने के बाद लोगों को फायदा होगा. इलाके का विस्तार होगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज का विस्तार करेंगे. इसमें 2500 बेड की व्यवस्था करेंगे.

यह भी पढ़ें: ट्रंप की सेना में मस्क और रामास्वामी हुए शामिल, दोनों मिलकर संभालेंगे DoGE

ज़रूर पढ़ें