MP Bypolls: विजयपुर उपचुनाव में फर्जी वोटिंग, महिला बनकर पहुंचा युवक, VIDEO वायरल

MP Bypolls: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान फेक वोटिंग के आरोप लगे थे. इस बीच अब एक वीडियो सामने आया है, जो फर्जी वोटिंग के खेल की पोल खोल रहा है.
mp bypolls

फर्जी मतदान

MP Bypolls:  मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट दिनभर सुर्खियों में रही. इस सीट पर उपचुनाव के दौरान दिनभर कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस सीट पर फर्जी वोटिंग और वोट न करने देने के आरोप भी सामने आए. दिनभर बवाल के बीच हुई वोटिंग के बाद शाम को विधानसभा क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जो फर्जी मतदान के खेल की पोल खोल रहा है. एक युवक साड़ी पहन महिला बनकर पोलिंग बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचा. जैसे ही इस बात का खुलासा हुआ तो वह भागने लगा.

विजयपुर में फर्जी वोटिंग 

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले ही फायरिंग और हिंसा की घटना घटने लगी थी. इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में थे. इस सीट को अतिसंवेदनशील भी घोषित किया गया था. 13 नवंबर को वोटिंग के दौरान इस सीट पर फर्जी मतदान के आरोप भी लगे. इस बीच वीरपुर पोलिंग बूथ पर एक युवक साड़ी पहनकर महिला बनकर फर्जी वोट डालने के लिए पहुंचा.

वीडियो आया सामने 

घटना विजयपुर के वीरपुर में पोलिंग बूथ की है, जहां पर फर्जी मतदान का खुलासा हुआ है. यहां एक युवक महिला बनकर पोलिंग बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंचा. जब लोगों ने उसकी पहचान की तो वह यहां-वहां भागने लगा. पोलिंग बूथ पर एजेंट ने उसे पहचान लिया था. जब तक पुलिस उसे पकड़ पाती युवक मौके से भाग गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढें- MP Bypolls: बूथ कैप्चरिंग, हिंसा, मारपीट और फायरिंग के बीच विजयपुर में हुआ उपचुनाव, अब नतीजों का इंतजार

विजयपुर में बवाल

विजयपुर विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मल्होत्रा के बीच मुकाबला रहा. इस दौरान क्षेत्र में मारपीट, बवाल, चक्काजाम और बूथकैप्चरिंग की घटना सामने आई. तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने  फर्जी मतदान और आदिवासियों को वोट नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए मुरैना-शिवपुर रोड पर चक्का जाम कर दिया. इसके अलावा अंधिपुरा गांव में भी मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डाल देने का आरोप लगाया. दौर्द गांव में दबंगों ने पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान करने का प्रयास किया गया और पीठासीन अधिकारी से मारपीट की गई. अतिसंवेदनशील सीट पर BJP और कांग्रेस प्रत्याशी को नजरबंद भी किया गया.

ज़रूर पढ़ें