Chhattisgarh: व्यक्ति ने महिला समेत 2 बच्चों की बेरहमी से की हत्या, बलरामपुर में मिला कंकाल
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में एक व्यक्ति ने एक महिला और उसके दो बच्चों की बेरहम पूर्वक हत्या कर दी. हत्या के डेढ़ महीने बाद मृतकों का कंकाल बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और कोर्ट से पुलिस मांग करेगी की कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए.
महिला के साथ 17 साल की बेटी और 6 साल के बेटे की मुख्तार अंसारी ने की हत्या
बलरामपुर जिले के दहेजवार गांव में आज सुबह एक बंद फ्लाई एस ईट प्लांट के पीछे खेत में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि इसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर सहन पूछताछ शुरू की गई, तो उसने स्वीकार किया कि उसने तीन लोगों की हत्या कर लाश को यहां पर ठीक आने लगा दिया था और यह नर कंकाल उसी का है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बलरामपुर जिले की ही कुसमी थाना क्षेत्र के कुसमी कुम्हारपारा निवासी कौशल्या श्रीवास 35 वर्ष अपनी 17 साल की बेटी मुक्तवटी और 6 साल के बेटे मिंटू ठाकुर के साथ पिछले डेढ़ महीने से लापता थी. परिवार के लोगों ने कुसमी थाना में गुमशुदा की का रिपोर्ट दर्ज कराते हुए. झारखंड निवासी साबिर अंसारी पर शक जाहिर किया था कि उसने तीनों का अपहरण कर बेच दिया है, लेकिन पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी थी और न ही आरोपी को गिरफ्तार कर सकी थी.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आज सूचना मिली कि दहेजवार गांव में खेत में नर कंकाल मिला है पुलिस मौके पर पहुंची तो 500 मीटर एरिया में नर कंकाल बिखरा पड़ा हुआ था. इसके बाद फारेंसिक की मौके पर पहुंची और जहां शुरू की गई वहीं दूसरी तरफ शक के आधार पर साबिर अंसारी और उसके भाई मुख्तार अंसारी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. इस पर पता चला है कि मुख्तार अंसारी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. वह झारखंड के बरगड का रहने वाला है और कुसमी इलाके में रहकर उसका भाई आरिफ अंसारी काम करता था. इस बीच आरिफ अंसारी और महिला के परिवार के बीच जान पहचान हो गई थी. इसका फायदा उठाकर आरीफ, महिला और उसके बच्चों के साथ कहीं गया था और यह आरिफ के भाई मुख्तार को ठीक नहीं लगा इसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की तह तक जांच कर रही है और हत्या की मूल वजह की तलाश कर रही है वही अभी माना जा रहा है कि हत्या की वारदात में और भी लोग शामिल हो सकते हैं क्योंकि तीन लोगों की हत्या एक व्यक्ति नहीं कर सकता.
परिजनों ने जांच में पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
वही इस पूरे मामले को लेकर महिला के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके आवेदन पत्र गति से कार्रवाई नहीं की. जिसकी वजह से हत्या हो गई अगर पुलिस ने समय रहते इस पूरे मामले में गंभीरता से कार्रवाई की होती और आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की गई होती तो यह मामला पहले ही खुल गया होता, क्योंकि पुलिस ने पहले ही आरोपी के भाई के नाम पर लिखित में पुलिस को आवेदन दिया था। दूसरी तरफ अब पुलिस घटना स्थल पर मिले कंकाल को जप्त कर उसकी डीएनए टेस्ट कराएगी ताकि कोर्ट में सबूत पेश किया जा सके की कंकाल महिला और उसके बच्चों की ही है। दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि महिला जब अपने घर से निकली तो उसके पास मोबाइल फोन भी था और उसका आखिरी लोकेशन बलरामपुर में बता रहा था। अब ऐसे में सवाल इस बात का भी है कि महिला का मोबाइल कहां है.
बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक वैकर वैभव ने कहा है कि मामला संवेदनशील है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है वही इस पूरे मामले के आरोपी मुख्तार अंसारी को फांसी दिलाने के लिए पुलिस कोर्ट से मांग करेगी और उसके खिलाफ ठोस सबूत कोर्ट में पेश किया जाएगा.