पाकिस्तान को तगड़ा झटका, अब POK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने लगाई रोक

मेजबान ने भारत को उकसाने के लिए ट्रॉफी को PoK भेज दिया. भारत की आपत्ती पर आईसीसी ने इस पर रोक लगा दी है. आईसीसी ने पाकिस्तान को ये साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी किसी भी विवादित जगह पर नहीं जाएगी.
BCCI

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईसीसी ने ट्रॉफी टूर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान भाजी थी. मेजबान ने भारत को उकसाने के लिए ट्रॉफी को PoK भेज दिया. भारत की आपत्ती पर आईसीसी ने इस पर रोक लगा दी है. आईसीसी ने पाकिस्तान को ये साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी किसी भी विवादित जगह पर नहीं जाएगी.

पीसीबी की विवादित हरकत

ट्रॉफी टूर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंची, जिसके बाद 16 नवंबर से 24 नवंबर तक इसे पाकिस्तान में कई जगहों पर ले जाना था. विवाद यह था कि पीसीबी ने जिन स्थानों का चयन किया है, उनमें से मरी को छोड़कर स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे PoK में आते हैं. हालांकि, अब आईसीसी ने पाकिस्तान के इस कदम पर सख्त रुख अपनाया है और इस पर रोक लगा दी है.

PoK में ट्रॉफी टूर भारत के लिए एक चुनौती बन सकता है, क्योंकि PoK को लेकर भारत का रुख हमेशा स्पष्ट और सख्त रहा है. इस कदम से भारतीय सरकार के रुख पर भी सवाल उठेते. PoK पार्टीशन के बाद से ही दोनों देशों के बीच में विवाद का केन्द्र रहा है.

भारत का पाकिस्तान जाने से इनकार

बीसीसीआई ने पहले ही पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है और यह दावा किया है कि सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया वहां नहीं जा सकती. दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बार-बार आईसीसी से यह पूछ रहा है कि भारतीय टीम किस कारण से उनके देश नहीं आ रही है.

पीसीबी के इस कदम के बाद भारत के इनकार को और भी मजबूती मिलती दिख रही है. बीसीसीआई और भारतीय सरकार का यह कहना है कि पाकिस्तान में सुरक्षा के लिहाज से खिलाड़ियों की जान खतरे में पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका नहीं, अब भारत को मिल सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी! पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें

ज़रूर पढ़ें