माइक टायसन ने 19 साल बाद रिंग में की वापसी, जेक पॉल ने 8 राउंड की फाइट के बाद हराया

Mike Tyson vs Jake Paul: बॉक्सिंग की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शुमार माइक टायसन ने 19 साल बाद रिंग में वापसी की, लेकिन उनका मुकाबला युवा यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जेक पॉल से हुआ. हालांकि, इस फाइट में टायसन को हार का सामना करना पड़ा. जेक पॉल ने इस ऐतिहासिक मुकाबले में 8 […]
Mike Tyson vs Jake Paul

माइक टायसन और जेक पॉल

Mike Tyson vs Jake Paul: बॉक्सिंग की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शुमार माइक टायसन ने 19 साल बाद रिंग में वापसी की, लेकिन उनका मुकाबला युवा यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जेक पॉल से हुआ. हालांकि, इस फाइट में टायसन को हार का सामना करना पड़ा. जेक पॉल ने इस ऐतिहासिक मुकाबले में 8 राउंड के बाद माइक टायसन को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. यह फाइट 16 नवंबर 2024 को टेक्सास के अर्लिंग्टन स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में आयोजित हुई.

इस फाइट में 27 वर्षीय जेक पॉल और 58 वर्षीय माइक टायसन के बीच अनुभव और युवा का मुकाबला देखने को मिला. रेफरी मार्क कैलो-ओय की घोषणा के साथ मुकाबला शुरू हुआ. मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन जजों के फैसले ने जेक पॉल को विजेता घोषित किया. जजों ने पॉल के पक्ष में 80-72, 79-73, और 79-73 पॉइन्ट दिए, जिससे उनकी जीत पक्की हो गई.

फाइट जीतने के बाद जेक पॉल ने कहा “इस आदमी ने हमेशा मेरा साथ दिया है. मैं उससे और उसके परिवार, उसके कोच से प्यार करता हूं. उसके साथ रिंग में होना सम्मान की बात थी. मैं उसे चोट पहुंचाने की कोशिश कर रहा था लेकिन मुझे डर था कि वह मुझे चोट पहुंचाएगा.”

माइक टायसन की महानता

माइक टायसन दुनिया के सबसे महान मुक्केबाजों में गिने जाते है. उनके पास जेक पॉल से कहीं ज्यादा अनुभव है.  माइक टायसन ने अपने करियर में कुल 59 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 50 में जीत दर्ज की. वहीं जेक पॉल ने अब तक 12 फाइट में हिस्सा लिया है, जिनमें से 11 जीती हैं. लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर रिंग में वापसी करना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. टायसन इस उम्र में भी अपने से आधी उम्र के फाइटर के सामने 8 राउंड तक टिके रहे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को तगड़ा झटका, अब POK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने लगाई रोक

ज़रूर पढ़ें